33वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के तीसरे दिन रविवार को चौपाल पर विदेशी कलाकारों की रही धूम।
Citymirrors.in-33वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के तीसरे दिन रविवार को लोगो की काफी भीड़ रही। मेले में हरियाणा चीफ सेक्रेटरी डीएस ढेसी सहित कई आईएस अफसर अपने परिवार सहित मेला घूमने के लिये पहुँचे। चौपाल पर देश और विदेशी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया। रविवार को मेले में दिन की शुरुआत ठंड के साथ हुई। रविवार को दोपहर बाद दर्शकों की भीड़ मेला परिसर में छा गई और युवा दर्शकों के जोश और उमंग से मेला परिसर खिल उठा। मेले की दोनों चौपालों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मिश्र, कांगों, घाना के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोपहर बाद मेले में भीड़ बढ़नी शुरू हुई और देखते ही देखते मेला परिसर दर्शकों से भर गया। दावा किया गया कि दूसरे दिन करीब पचास हजार लोग मेला देखने पहुंचे। मेले में विदेशी पर्यटकों का आना भी शुरू हुआ। करीब सौ विदेशी पर्यटकों ने भी विदेशी और भारतीय कला संस्कृति का आनंद लिया। मेला परिसर में युवाओं ने लोककलाकारों के साथ खूब ठुमके लगाए और जमकर मस्ती की। लोकगीतों और वाद्य यंत्रों की धुनों पर युवाओं ने खूब ठूमके लगाए। मेला परिसर पर थीम स्टेट महाराष्ट्र के लोक कलाकारों का कब्जा रहा। इन कलाकारों ने चौपाल के बजाए परिसर में घूम-घूम कर लोकगीत और लोक नृत्यों की धूम मचाए रखी। रविवार को खाने के विभिन्न स्टालों पर लोगो की काफी भीड़ दिखाई दी।