सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल दयालबाग में यूपीएससी एग्जाम 02.06.19 को।
Citymirrors.in-सूरजकुुंड स्थित दयालबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में यूपीएससी एग्जाम -2019 का आयोजन दिनाक 02-06-19 को किया जाएगा। इस परीक्षा में 576 छात्र भाग लेंगे। यह जानकारी सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक व वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने दी। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में पहली बार इस तरह के एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकों लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल मेें सभी इंतजाम वाजिब होने के कारण ही उनके स्कूल को इस तरह के महत्वपूर्ण यूपीएससी परीक्षा के लिए चयन किया गया है। सत्येंद्र भड़ाना जी ने बताया कि उनके पास जिला शिक्षा अधिकारी की और से एक लेटर आया था। जिसमें यह लिखा गया था। कि 02-06-19 को आपके स्कूल में यूपीएससी एग्जाम -2019 का आयोजन किया जाएगा। जिसके मद्देनजर स्कूल में कोई भी अन्य परीक्षा का आयोजन न किया जाए। इन आदेश के बाद स्कूल में वह सभी मापदंड पूरे कर लिए गए है। वहीं स्कूल में 02-06-19 को सुरक्षा पहले से ज्यादा और कड़ी की जाएगी। वही स्कूल की प्रिंसिपल मधु पांडे ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम दो शिफ्टों में होंगे। सुबह 9-30 से लेकर के 11-30 तक वहीं दोपहर 2-30 से लेकर के 4-30 तक परीक्षा होगी। जिसमें 576 परीक्षार्थी भाग लेगें। वहीं उस दिन सारा स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेगा। ताकियूपीएससी एग्जाम में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।