Citymirrors.in-सूरजकुण्ड इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नीट प्रवेश परीक्षा मे स्थान पाकर लहराया अपनी प्रतिभा का परिचम’|दयालबाग स्थिति सूरजकुण्ड इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मेडिकल इन्ट्रेस एग्जाम (नीट) मे अपना नाम दर्ज कराते हुये अपना स्थान निश्चित किया । नीट मे सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थी हैं :- देवेश सर्दुल, निहारिका चौधरी, मुकेश कुमार, लक्ष्मी, सुकृति गौर और सृष्टि । इस अवसर पर सूरजकुण्ड इन्टरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सतेन्द्र भडाना, स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती मधु पाण्डेय व सीनियर कोर्डिनेटर नन्दा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके इसी प्रकार सफलता के शिखर की ओर बढते रहने की कामना की । सूरजकुण्ड इन्टरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सतेन्द्र भडाना ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने अपने परिश्रम से स्कूल और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि ये विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के