सीबीएसई परीक्षा संपन्न कराने के लिए सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल ने किए पुख्ता इंतजाम।

CITYMIRRORS-NEWS-सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल दयालबाग में आज सीबीएसई की 12वीं कक्षा का इगलिश्ंा पेपर संपन्न हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्य मधु पाण्डेय ने कहा कि स्कूल के निदेशक सतेन्द्र भड़ाना के सख्त आदेश थे कि सीबीएसई की गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए सभी नियमों का पालन किया जाए। स्कूल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बच्चे की तलाशी अच्छी तरह ली जाए और परीक्षा के संबधित सामग्री को छोड़कर कोई भी सामान साथ लेकर ना जाने दिया जाए। परीक्षा पूरे शांतिपुर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए अभिभावक को स्कूल की इमारत से दूर रहने के निर्दश दिए गए। प्रधानाचार्य मधु पाण्डेय ने कहा कि स्कूल के मेन गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई की कोई भी छात्र अपने साथ एगसामिनेश शीट लेकर ना जाने पाए स्कूल से बाहर निकलने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होनें कहा कि स्कूल के पास जाम ना लग इसके लिए यातायात पुलिस की सेवाएं भी ली गई।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments