गढ़वाल सभा के महासचिव और समाज सेवी सुरेंद्र रावत और उनके सहयोगियों की मदद से एक पीडत परिवार को मिला न्याय।
Citymirrors-news-गढ़वाल सभा के महासचिव सुरेंद्र रावत के सहयोग से आज एक जरूरतमंद परिवार को न्याय मिल पाया। पीडत परिवार कई दिनो से बच्चे के इलाज के लिए दर दर की ठोकरे कहा रहा था। लेकिन उनकी हेल्प करने जब कोई नही आया तो सुरेंद्र रावत उनकी मदद को आगे आएं। ज्यादा जानकारी देते हुए गढ़वाल सभा के महासचिव सुरेंद्र रावत ने बताया कि पीडित परिवार के पेशंट को जब पार्क हॉस्पिटल में ईएसआई ने रेफर कर दिया तो पीड़ित परिवार पार्क हॉस्पिटल की खराब व्यवस्था का हवाला देते हैं पेशंट को एसकॉर्ट्स फोर्टिस में एडमिट करने की बात कही। ईएसआई के पेेेनल ने इस निवेदन को मानते हुऐं एसकॉर्ट्स फोर्टिस रेफर कर भी दिया । लेकिन एसकॉर्ट्स फोर्टिस बिल हवाला देते हुऐं पहले बकाया राशि भरने की बात पर आड़ गया। ऐसे में जब समाज सेवी और गढ़वाल सभा के महासचिव सुरेंद्र रावत को पता चला तो वह इस परिवार की सहायता के लिये अपने साथियों के साथ आगे आएं उनके ही उसके परिणाम स्वरूप आज एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के जी.एम राजीव कपूर ने यह माना कि जो ईएसआई के द्वारा P1 फॉर्म हम ईएसआई के डीम सर असीम दास से लिखवा कर लाए थे वह मान्य है और जो बच्चा बेबी ऑफ सरिता नाम से 7 तारीख से escorts Hospital main एडमिट है उसे एस्कॉर्ट्स में 7 तारीख से हीmEsi के माध्यम से इलाज किया जाएगा
सुरेंद्र रावत ने बताया कि उन सभी साथियों का धन्यवाद जिनकी बदौलत जो एस्कॉर्ट हॉस्पिटल दो लाख पूरी पेमेंट जमा कराने की बाात कर रहा था। वही आज आप सभी के प्यार आशीर्वाद और सहयोग से किसी गरीब परिवार कि मदद हो सकी।