एयरफोर्स रोड पर दुकानदारों और स्थानीय लोगो ने सड़क पर सीवर की समस्या को लेकर जाम लगाया।
Citymirrors.in- पिछले कई दिनों से एयरफोर्स रोड पर पिछले कई दिनों से दुकानदार और स्थानीय लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बुधवार को सुबह एयरफोर्स रोड के सभी दुकानदार भाइयों ने एकत्रित होकर 60 फुट रोड में भरने वाले जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगो ने सुरेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सुरेंद्र रावत ने बताया कि कई दिन से नाला साफ होने वाले नालो की वजह से हो रहा है इस पर सभी दुकानदार भाइयों ने एकत्रित होकर नगर निगम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और सभी नेताओं को यह चेतावनी दी कि जो भी नेता अभिनेता आम स्थानीय नागरिकों की एवं व्यापारी भाइयों की समस्याओं के साथ खड़ा है वही जनता का असली सेवादार हैअंत में सभी व्यापारी भाइयों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो स्थानीय नागरिकों सभी सामाजिक संस्थाओं एवं विपक्ष के सभी राजनेताओं एवं सभी व्यापारी भाइयों की एक विशाल जनसभा कर जल्द से जल्द नगर निगम व स्थानीय अधिकारियों एवं नेताओं के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी