“सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक जितेन्द्र विज को दी विदाई”
Citymirrors.in-आज सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, बल्लबगढ़ शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री जितेन्द्र विज का विदाई समारोह मनाया गया। जितेन्द्र विज 35 वर्ष इमानदारी एवं निष्ठा से बैंक को सेवाएं प्रदान कर आज सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह की अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनिल कुमार ने की।विदाई समारोह में बैंक की फरीदाबाद जिले की 25 शाखाओं के प्रबंधकों व स्टाफ के अलावा विज परिवार से डी०डी० विज, कार्तिक विज,अतुल, आयुश एवं नीरु विज ने भाग लेकर विदाई समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह में मुख्य रूप से गणेश चांदना, सुरेश कोशिक, अब्दुल हमीद, विजय यादव, सुरेन्द्र जग्गा, राम चन्द्र ठुकराल,सुभाष मल्होत्रा, सुरेन्द्र मनोचा, देवेन्द्र असरानी, अमित राणा,अशोक सिंगला, अमित कुमार,धीरज, रामपाल,राजबीर,वी०पी० सिंह,पी०एस० गुप्ता,जे० पी० जिन्दल,थान सिंह रावत एवं रेणु मटानी,अमरेश कुमारी,सुमन सतीजा,मीनू तायल, मंजू, रेणु ठुकराल आदि ने भाग लेकर जितेन्द्र विज के कार्यकाल के कार्यों की प्रशंसा की व विदाई समारोह की शोभा बढ़ाई।
बल्लबगढ़ शाखा के मुख्य प्रबंधक गणेश चांदना ने विभिन्न शाखाओं से पधारे सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया एवं सेवानिवृत्त अधिकारी जितेंद्र विज को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन सैक्टर-23 के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र जग्गा ने बखूबी निभाया एवं सभी की भावनाओं को व्यक्त किया।
सु