Home›Faridabad›नशा मुक्ति केन्द्र को सुचारु रुप से चलाने और हरियाणा प्रदेश में नम्बर वन बनाने के लिये जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव गौरव राम करण एवं समाजसेवी सुषमा गुप्ता के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षर हुआ।
नशा मुक्ति केन्द्र को सुचारु रुप से चलाने और हरियाणा प्रदेश में नम्बर वन बनाने के लिये जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव गौरव राम करण एवं समाजसेवी सुषमा गुप्ता के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षर हुआ।
Citymirrors.in- जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा सैक्टर 14 में नश मुक्ति केन्द्र का संचालन किया जा रहा है जहा जिला फरीदाबाद के अतिरिक्त अन्य जिलों के नश प्रभावित लोगों का उपचार किया जा रहा है। इस केन्द्र को
सुचारु रुप से चलाने एवं नश मुक्ति केन्द्र फरीदाबाद को हरियाणा प्रदेश के अन्य जिलों के लिये रोल माडल बनाने के उददेष्य से आज दिनांक 3.12.2018 को जिला रैडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव गौरव राम करण एवं समाज सेवी सुषमा गुप्ता के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षर हुआ
जिसके अन्तर्गत नषा मुक्ति के्रन्द्र का संचालन जिला रैडक्रास एवं सुषमा गुप्ता मिलकर करेगी।इस अवसर पर रैडक्रास फरीदाबाद कार्यकारिणी समिति के सदस्य तरुण गुप्ता, सहायक पुरुषौत्तम सैनी, जितिन शर्मा, रोहताष चरलोेक भी मुख्य रुप
ये उपस्थित थे। इस अवसर पर रैडक्रास सचिव गौरव राम करण ने सुषमा गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अन्य समाज सेवियो को भी सुषमा गुप्ता की तरह रैडक्रास
के प्रौजेक्टों एवं गतिविधियों में अपना सहयोग देने हेतु आगे आना चाहिये ताकि रैडक्रास फरीदाबाद पुरे हरियाणा प्रदेष के लिये आदर्ष बन सके। एम ओ यू होने के पश्चात सुषमा गुप्ता द्वारा सचिव रैडक्रास के साथ मिलकर
नषा मुक्ति केन्द्र का निरिक्षण किया एवं निरिक्षण के दौरान सुषमा गुप्ता ने कई कार्यो को शीघ्र अति शीघ्र अपने स्तर पर करने के लिये कहा।