एनएबी की उपाध्यक्षा और समाजसेवी सुषमा गुप्ता को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिये हरियाणा विधानासभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने किया सम्मानित।
Citymirrors.in-सेक्टर-12 हुडा मैदान मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा विधानासभा की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव मौजूद रही। कार्यक्रम मे शहर के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने वाले महानुभावो को सम्मानित किया गया। सम्मानित सदस्यों में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की उपाध्यक्षा एवं समाजसेवी सुषमा गुप्ता को उत्कृष्ट कार्यों के लिये विधानसभा की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव अवार्ड देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि सुषमा गुप्ता महर्षि योगधाम तथा अन्य कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी हैं। दिव्यांग लोगों की सेवा करना और महिला तथा बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते ही सुषमा गुप्ता को यह अवार्ड दिया गया है। सुषमा गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति प्रमोद गुप्ता को दिया है।शहर के कई समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने सुषमा गुप्ता इस उपलब्धि पर बधाई दी है।