सुषमा गुप्ता को सामाजिक कार्यों के लिए पांचवी बार राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया सम्मानित।
Citymirrors.in-प्रमुख समाजसेविका सुषमा गुप्ता को सामाजिक कार्यों के लिए हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्र दिवस के अवसर पर पांचवी बार राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आज सेक्टर-12 खेल हुडा मैदान में आयोजित स73वां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुँचे राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पांचवी बार आज समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिये सुषमा गुप्ता को सम्मानित किया गया। ग़ौरतलब है कि सुषमा गुप्ता नेशनल एसोसिएशन फार ब्लाईंड की विगत कई वर्षों से उपाध्यक्ष है । और उनके द्वारा दिन रात जरूरतमंद लोगों की सेवा में लीन रहने के कारण ही उन्हें यह सम्मान मिला है। सुषमा गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान उनका नही फरीदाबाद के लोगो का है। और इसमें सबसे ज्यादा सहयोग तो उनके पति प्रमोद गुप्ता का है। सुषमा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने नारी शिक्षा, नारी स्वावलम्बन, नेत्रहीन बच्चों की सेवा , गरीब बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा उठा रखा है। उनके द्वारा बेटी बचाओ-बेटी अभियान को काफी सराहा गया। सुषमा गुप्ता नेशनल एसोसिएशन फार ब्लाईंड की विगत कई वर्षों से उपाध्यक्ष है और प्रति वर्ष नेत्रहीन युवतियों को पुत्री के समान मानकर उनकी शादियां कराती रही है। रेडक्रास सोसायटी से जुुडक़र श्रीमती गुप्ता ने अनेक सामाजिक योजनाओं में सक्रियता से भाग लेकर गरीब, मजदूर, बच्चों को जरूरत के अनुसार मदद कराती है।श्रीमती गुप्ता का कहना है कि नारी शक्ति सशक्त है और इसी के चलते आज समाज का ताना-बाना सतुंलित है। नारी का सम्मान करने वाला समाज सदैव प्रगति की ओर अग्रसर रहता है।