Citymirrors.in-विश्व योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 21 ए के सेंट्रल पार्क में योगा क्लब एवं वेलफेयर कल्चरल एंड रीक्रिएशनल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया । इस मौके पर योग गुरु रामलाल ने लोगों को विभिन्न योग की क्रिया करवाई। वहीं वभिन्न आसनों के बारे में जानकारी दी। और योग के महत्व के बारे में बताया । इस मौक पर समाज सेवी एवं भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा की कार्यकारिणी सदस्या सुषमा गुप्ता और डब्ल्यूसीआरए के संरक्षक और कनफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन गजराज नागर मौजूद रहे। इस मौके पर सुषमा गुप्ता और गजराज नागर सहित सेक्टर के विभिन्न लोगों ने योग गुरु रामलाल का विश्व योग दिवस के अवसर पर शॉल उड़ाकर और बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर समाज सेवी एवं भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा की कार्यकारिणी सदस्या सुषमा गुप्ता ने बताया कि इस पार्क में पिछले कई सालों से हम लोग रोजाना भारी संख्या में योग करने आते है। लेकिन आज उससे भी ज्यादा संख्या में लोग आए हुए है। उन्होंने बताया कि योग कक्षाओं के माध्यम से लोग स्वस्थ रहने एवं रोगमुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। योग शिविर में हमें एक दूसरे से जुड़ने का अवसर भी मिलता है।इस अवसर पर रामवीर भड़ाना ,आर के शर्मा, जीतराम वशिष्ठ, शावि तायल ,अर्जुन भल्ला, डॉ वंदना तलवार, कृष्ण मदान , एमएम एल सेठी, आईपी माटा,आर सी जैन, एचपी सिंह, अनिल बजाज, युगल किशोर शर्मा सहित सैंकड़ों लोगों