रोटरी क्लब ग्रेस,भारत विकास परिषद और संस्कार शाखा द्वारा संचालित स्कूल में बच्चों को स्वेटर एवं फल वितरित किए गए।
CITYMIRRORS-NEWS- रोटरी क्लब, ग्रेस द्वारा आज सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की 641वीं जयंती के अवसर पर भा0वि0परिषद, संस्कार शाखा द्वारा संचालित संत कबीर गीता विद्या मंदिर स्कूल, मुजेसर के बच्चों को स्वेटर एवं फल वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौतम चौधरी, पेटरन अरूण बजाज एवं संस्कार शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, सुरेंद्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनुभव महेश्वरी, संदीप मितल, तिलक राज शर्मा, सुभाष अग्रवाल, भुवनेश शर्मा व कल्पना अग्रवाल द्वारा बच्चों को स्वेटर, फल एवं खेलने की बाॅल वितरित कर खुशी का इजहार किया। रोटरी क्लब, ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी एवं सतीश गुप्ता ने बताया कि 12 फरवरी को रोटरी क्लब, ग्रेस द्वारा बच्चों की आंखों व दांतो की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन स्कूल में किया जाएगा व सभी बच्चों को किट उपलब्ध की जाएगी।