मेट्रो स्टेशन के स्टैंड से साइकिल लेकर अपनी मंजिल पर पहुंचें।
CITYMIRRORS-NEWS-बाहर विदेशों की तर्ज पर अब लोगों को मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर किसी सवारी या ऑटो का इंतजार नहीं करना होगा। बल्कि वह स्टेशन पर बने स्टैंड से साइकिल लेकर अपनी मंजिल पर पहुंच सकेंगे। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की पहल पर जल्द ही कुछ मेट्रो स्टेशन पर यह सुविधा शुरू होने वाली है। इसके अलावा कुछ सेक्टरों में भी साइकिल स्टैंड बनाए का विचार है। 800 साइकिल के साथ इस योजना की शुरुआत की जाएगी। सोमवार को साइकिल कंपनी के अधिकारियों के साथ उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने बैठक की। अगले सप्ताह ही निगम कमिश्नर सोनल गोयल के साथ बैठक के बाद इस योजना को शुरु कर दी जाएगी । जिले के सभी मेट्रो स्टेशन पर आटो चालकों का कब्जा रहता है। आटो चालक न सिर्फ सवारियों से मनमाना किराया वसूलते हैं, बल्कि प्रदूषण भी फैलाते हैं। कई बार हादसे भी हो जाते है। साइकिल स्टैंड बन जाने से इन दोनों समस्या का समाधान हो जाएगा। स्टैंड से कोई भी व्यक्ति साइकिल लेकर अपनी मंजिल पर पहुंचेगा। वह अपने क्षेत्र के पास के साइकिल स्टैंड पर साइकिल को जमा करा देगा। कंपनी की ओर से लोगों को कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड की कुछ राशि तय की जाएगी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस साइकिल के पार्ट ऐसे बनाए जाएंगे, जिसे कोई भी साइकिल से अलग नहीं कर सकेगा। निगम कंपनी को किसी तरह का भुगतान नहीं करेगा। साइकिल कंपनी अपने स्टैंड पर केवल विज्ञापन कर सकेगी। लगातार आटो की संख्या बढ़ने से प्रदूषण भी फैलता जा रहा है। काला धुआं छोड़ने वाले यह आटो न सिर्फ प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि दुघर्टना का कारण भी बनते है। अब इस योजना के शुरु होने के बाद ही पता चल पाएगा कि शहरवासियों के बीच यह पहल कितनी सफल हो सकती है।