पंचनद सेना को भंग किये जाने की बात पूरी तरह से निराधार : टोनी
citymirrors-news-राष्ट्रीय पंचनद सेना फरीदाबाद ईकाई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में चेयरमैन प्रेम दीवान, युवा चेयरमैन विजय कंठा, जिलाध्यक्ष टोनी पहलवान, महिला प्रकोष्ठ महासचिव रशमीन चड्डा, डिम्पल साहनी, सचिव सर्वजीत सिह चौहान, कोषाध्यक्ष तेजेन्द्र चड्डा, सोनू भाटिया, अनिल कुमार, जयराम गुलाटी, हिमांशु मौजूद थे।बैठक को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टोनी पहलवान ने बताया कि कुछ समाचार पत्रों में पंचनद सेना को भंग किये जाने की बात कही गयी जो कि पूरी तरह से निराधार है और यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत की गयी है। टोनी पहलवान ने बताया कि राष्ट्रीय पंचनद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश टुटेजा से इस विषय पर बातचीत की गयी तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर इस समाचार को निराधार बताया और कहा कि इस तरह के समाचार सेना को कमजोर करने की साजिश के तहत किया गया है जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने फरीदाबाद ईकाई को लिखित रूप से भेजे पत्र में कहा कि मैं पंचनद सैनिक होने के नाते पूरी की पूरी पंचनद सेना की टीम को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं के किसी भी तरह के के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है हमें बखूबी इस बात का मालूम हो हो चुका है कि कौन अपने मंसूबे पूरे करने के लिए समाज का प्रयोग करना चाहता है पंचनद सेना समाज के उत्थान के लिए समाज के स्वाभिमान के लिए सदैव इसी तरह कार्य करती रहेगी और देश के कोने कोने में जाकर के अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि जीना सीखो आगे बढ़ो जैसे मोटिवेशनल लाइफ स्किल कार्यक्रम आयोजित करेगी पंचानंद सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर लवकेश टूटे जने बताया जल्द ही पूरे प्रदेश के कोने कोने में जाकर समाज में अलख जगाने का काम करेंगे। टुटेजा ने कहा कि राष्ट्रीय पंचनद सेना करनाल सांसद अश्वनी चोपड़ा द्वारा पंच नंद सेना को भंग करना बहुत गहरा दृश्य सोचने पर मजबूर करता है और उनकी टीम के कुछ लोग जो कांग्रेसी कल्चर के लोग हैं शायद वह पंचनद सेना के माध्यम से समाज के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आलोचक के रूप में पंचनद सेना को प्रयोग करना चाहते थे जिन की इच्छा थी कि पंचनद सेना के माध्यम से मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा प्रदेश में बदनाम किया जाए और जब पंचनंद सेना ने ऐसे किसी उद्देश्य से कार्य करने के लिए मना किया और सिर्फ समाज के उत्थान और स्वाभिमान की लड़ाई लडऩे की बात कही तो इन कांग्रेस कल्चर के लोगों को गवारा नहीं हुआ और जब इतने बड़े स्तर पर संगठन में लोगों का जोडऩा पुरखों के नियमित लोगों का समर्पण करना और राजनीतिक रुप से प्रदेश में पहचान कायम करने के लिए अपार जन सैलाब उमड़ा तो यह लोग उसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए अपनी झेप मिटाने के लिए इन्होंने पंच नंद सेना भंग जैसा दुष्प्रचार शुरू कर दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा चेयरमैन विजय कंठा, महिला प्रकोष्ठ महासचिव रशमीन चड्डा, डिम्पल साहनी, सचिव सर्वजीत सिह चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस हित के कुछ लोग जो कि जोकि शुरुआती तौर से ही ब्रिटिश की नीति डिवाइड एंड रूल पर कार्य करते है वह इस समाज के भी टुकड़े कर उस पर अपना राज करना चाहते है जोकि पंचनद सेना कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी और अपने समाज को बटने नहीं देगी। पंच नद सेना ने जो समाज की आन बान शान को बढ़ाने का और समाज में प्यार को जागरुक कर समाज को एकजुट करने का जो बीड़ा उठाया है पंच नद सेना उसी प्रकार अपने उद्देश्यों पर कार्य करते रहेगी। पंचनद सेना का मुख्य उद्देश्य समाज में अमन और शांति बढ़ाना और समाज के हित के लिए आगे बढ़ चढक़र कार्य करना और समाज की छवि को बरकरार रखना और पंच नद सेना ने जो समाज की आन बान शान को बढ़ाने का और समाज में प्यार को जागरुक कर समाज को एकजुट करने का जो बीड़ा उठाया है पंच नद सेना उसी प्रकार अपने उद्देश्यों पर कार्य करते रहेगी।