विद्यार्थियों को सिखाए वीडियों एडिटिंग के गुर
citymirrors-news- डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में सात दिवसीय मीडिया कार्यशाला के दूसरे दिन शाह सतनाम जी बॉयज कालेज के मीडिया विभाग से सहायक प्रोफेसर अजीत सिंह ने मीडिया वर्कशाप में प्रशिक्षक के तौर पर हिस्सा लेकर विद्यार्थियों को वीडियों एडिटिंग संबधी बारीकियों से अवगत कराया। वर्कशाप में अजीत सिंह ने बताया कि आने वाला समय विडियों प्रोडक्शन का है, इसलिए जनसंचार के विद्याथियों को अपने मजबूत भविष्य के लिए वीडियों संपादन की तकनीक का ज्ञान होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन में डाक्यूमेंटरी के लिए शूटिंग, सिकिपटिंग होना जरुरी है। इस मौके पर कालेज प्रिसीपल डा.सतीश आहूजा व मास कम्यूनिकेशन विभागाध्याक्ष शुभ दर्शन ने अजीत सिंह के कार्यो की सराहना की। इस वर्कशाप के दौरान डा.दिव्या त्रिपाठी, डा. बबीता सिंह, डा. शुभ दर्शन, सोनिया हुडडा, रचना कसाना एवं मेनका बतरा आदि मौजूद थे।