रविवार को सेक्टर 28 के श्री रघुनाथ मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
Citymirrors-news-सेक्टर 28 के श्री रघुनाथ मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन रविवार शाम को किया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर आयोजित शोभा यात्रा में छप्पन भोग की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी इसके अलावा अन्य देवी देवताओं को मनोरम झांकियां भी देखने को मिलेंगी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अथिति और वरिष्ठ उपमहापौर अजय गौड़ चेयरमैन विशिष्ट अथिति के रूप में शामिल होंगेधार्मिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले पवन गर्ग ने अबतक न्यूज़ पोर्टल को उक्त जानकारी दी। श्री गर्ग ने समस्त मीडिया बन्धुओं सहित शहरवासियों से आग्रह किया है कि इस शोभा यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ उठायें। शोभा यात्रा के समापन समारोह के मुख्य अथिति उद्योग मंत्री विपुल गोयल और विशिष्ट अथिति मेयर मनमोहन गर्ग होंगे। रविवार शाम 4 बजे सेक्टर 28 स्थित श्री रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा सेक्टर 16 सनातन धरम मंदिर पर संपन्न होगी। इन आयोजन में प्रधान प्रेमचंद गोयल, मंत्री काली दास गर्ग और अन्य सदस्यों में इंद्र पाल गर्ग,लक्ष्मी नारायण मित्तल, श्याम सुंदर बागला ,मनोज बंसल , संतोष गर्ग, केशव गर्ग प्रमुख है।