आरोपियो को दो दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
CITYMIRRORS-NEWS- गुरुवार को मृतक जुनैद के चार आरोपियों को सेक्टर-12 कोर्ट मे पेश किया गया। और दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं गुरुवार को भी जुनैद हत्याकांड को लेकर खंदावली में राजनेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। बहुचर्चित जुनेद हत्याकांड मामले में शाम को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चोटाला फरीदाबाद के गांव खंदावली पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक जुनैद के परिजनों से मुलाकात की और साथ में बैठकर शोक व्यक्त किया। ओमप्रकाश चौटाला ने जुनैद की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि ट्रेन में युवक की हत्या एक निंदनीय घटना है इस घटना की वो घोर निंदा करते हैं। वहीं ऑल इण्डिया कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक राजस्थान जुबैर खान आज खंदावली में मृतक जुनैद के निवास पर पहुंचे और परिजनो से मिलकर इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया। इस मौके पर जुबैर खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश भी परिजनो को दिया। जुबैर खान ने परिजनो को पूर्ण आश्वासन दिया कि इस मामले की उच्च स्तर पर जांच की वह मांग करेंगे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश में गुण्डाराज का माहौल बना रखा है हर वर्ग इस सरकार में दुखी है। जुबैर खान ने कहा कि रेल में हुई इस घटना के बाद अभी तक रेलमंत्री का किसी तरह का ब्यान नहीं आया है। एक तरफ रेल के किराया तो रेल मंत्री रोजाना बढ़ा रहे है परंतु इस तरह की आपराधिक घटना के बाद किसी के घर का चिराग बुझ चुका है रेल मंत्री पता नहीं कहा है उनका इस परिवार को किसी तरह का संदेश नहीं आया है जो कि काफी अफसोस जनक बात है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इस मामले की जांच करवाने के लिए सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाना होगा और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की अपील करनी चाहिए ताकि इस तरह से किसी के घर का चिराग ना बुझ सके।इस अवसर पर पूर्व मंत्री आफताब खान, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कु. शारदा राठौर, कांग्रेसी नेत्री सूफिया जावेद, ओबीसी के चेयरमैन राकेश भडाना, युवा जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, मनोज प्रधान सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।