रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद की वार्षिक आम सभा सम्पन्न हुई।
CITYMIRRORS-NEWS- रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद की वार्षिक आम सभा सम्पन्न हुई। जिसमें ट्रस्ट के अधिकतम सदस्य उपस्थित रहे। ब्लड बैंक के प्रधान रोटेरियन सुभाष कुमार की अध्यक्षता एवं सचिव रोटेरियन शशिकांत मूंधड़ा के संचालन में सम्पन्न हुई इस सभा में रोटरी ब्लड बैंक के कई महत्वपूर्ण निर्णय रखे गए, जो सर्वसम्मति से पास हो गए। जिसके लिए रोटरी ब्लड बैंक सभी उपस्थित सदस्यों व संरक्षकों का धन्यवाद करता है।सभा में उपस्थित सदस्य रो. सुभाष कुमार, रो. शशिकांत मूंधड़ा, रो. जे एस कल्सी, रो. दीपक प्रशाद, रो. सतीश अदलखा, रो. पी एल जुनेजा, रो. जितेन्द्र अरोड़ा, रो. एच एल भुटानी, रो. एम के मेहतानी, रो. सी पी दाहरा, रो. के सी लखानी, रो. अरुण आहूजा, रो. ओ पी भरतिया, रो. जगबीर सिंह तेवतिया, रो. संजय जुनेजा, रो. संजीव चितकारा, रो. बी एस विर्दी, रो. अनिल कुमार भारद्वाज, रो. सुरेश चंद्र, रो. आई जे कालिया, रो. नीरज भुटानी, रो. वी के चक्रवर्ती, रो. प्रेम पसरीचा, रो. अनिल बहल, रो. तरुण कुमार गुप्ता, रो. जगजीत सिंह, रो. कृष्ण कौशिक, रो. अरुण बजाज, रो. नवीन गुप्ता, रो. राजीव किशोर, रो. नरेश वर्मा, रो. विकास गरोड़िया, रो. जे एस गुप्ता, रो. एस एस बांगा सहित कई लोगों ने भाग लिया।