दो भैंस के कटरे को दिल्ली से लेकर आए म्यांमार के रहने वाले लोगों पर हुआ हमला।
CITYMIRRORS-NEWS-बकरीद के दिन मुजेडी गांव में दो समुदायों के बीच हुए झगडे में एक पक्ष के करीब सात लोगों को गंभीर चोटें लगने की बात सामने आई है। सभी घायलों को ईलाज के लिए बल्ल्भगढ़ के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस अभी पूरे प्रकरण की जांच कर रहीं हैं। पुलिस की मानें तो मुस्लिम समुदाय के लोग बीते शुक्रवार को दो भैंस के कटरे को दिल्ली से लेकर आए थे, जब यह लोग गांव में पहुंचे तो लोगों को लगा कि यह लोग इन दोनों भैंस के कटरों को काटेगें। बल्लभगढ़ डीसीपी विष्णु दयाल का कहना हैं कि मुजेडी गांव में तक़रीबन छह -सात घर मुस्लिम समाज के हैं जोकि म्यांमार के रहने वाले हैं। उनका कहना हैं कि बीते शुक्रवार को यह लोग अपने रिश्तेदार के यहां दिल्ली गए हुए थे। वहां से उन लोगों ने इन लोगों को वापिस लौटतें वक़्त दो भैंस का कटिया दे दिया।जिसे लेकर अपने घर मुजेडी गांव पहुंचें तो लोगों को लगा की आज बकरीद हैं और यह लोग इन भैंस के कटियों को काटने के लिए लाए हैं और इस सोच के साथ लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है ये लोग बकरीद के दिन यह लोग बकरे तो काटतें हैं पर भैंस के कटरे को नहीं काटतें हैं संभवता हैं कि लोगों को गलत फैमी हो गई होगी और दोनों पक्षों के बीच झगड़े का रंग ले लिया। उनका कहना हैं कि पीड़ित पक्ष जो शिकायतें देंगें उस हिसाब पुलिस अपनी कार्रवाई कर देंगी।