भारतीय जनता पार्टी को गुजरात व हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी वकीलो ने लड्डू बांटकर मनाई।
CITYMIRRORS-NEWS-भारतीय जनता पार्टी को गुजरात व हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी वकीलो ने लड्डू बांटकर मनाई। वकीलों की ओर से चेंबर बिल्डिंग में लड्डू पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का आयोजन भाजपा लीगल सेल फरीदाबाद के जिला संयोजक प्रकाशवीर नागर की तरफ से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला प्रधान गोपाल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि जनता ने जीएसटी व जाति के नाम पर देश में जहर घोलने वालों को सबक सिखाया है। जनता देश के विकास के साथ है। इस दौरान उपस्थित वकीलों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान जिला बार के प्रधान संजीव चौधरी, ओपी शर्मा, जोगेंद्र चौहान, अश्वनी त्रिखा, जेपी अधाना, सतेंद्र भड़ाना, पीएल गोयल, रंजना शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, एलएस यादव, मनोज अरोड़ा, मनीष राघव, संतराम शर्मा, एनके गर्ग, जेपी भाटी, शिवदत्त वशिष्ठ, एमएस यादव, जसबीर भड़ाना, राधेश्याम पाराशर, आरएस नागर, केपी तेवतिया, सतीश नागर, प्रदीप शांडिल्य, प्रमोद मावी, भानुप्रिया, निब्रास अहमद, राजकुमार भाटी मौजूद थे।