भाजपा सरकार की खेल नीति केवल जुमलेबाजी साबित हुई है।तरुण तेवतिया
CITYMIRRORS-NEWS-JAIVEERCHAUDHARY-फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया ने भाजपा सरकार की खेल नीति पर सवाल दागते हुए कहा है कि भाजपा राज में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अपने अधिकारों के लिए दर-दर की ठोंकर खाने को मजबूर है। सरकार द्वारा घोषित घोषणाएं भी खिलाडिय़ों के हित में पूरी नहीं की गई है और भाजपा सरकार की खेल नीति भी केवल जुमलेबाजी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर तो मैडल लाओ, नौकरी पाओ का नारा देकर प्रदेश में खिलाड़ी-खेल हितैषी होने का प्रचार करती है, जबकि दूसरी ओर प्रदेश की कई ऐसी खिलाड़ी आज तक भी नौकरी से वंचित है। जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले साक्षी मलिक, सीनियर कोच कुलदीप मलिक, ईश्वर दहिया, जूनियर कोच मनदीप के अलावा एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर सविता पूनिया आदि अनेकों ऐसे उदाहरण है, जो सरकार की उपेक्षा की शिकार है। रियो ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक को आज भी हरियाणा सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के पूरा होने का इंतजार है वहीं सरकार द्वारा उनके कोचों के लिए की गई घोषणा भी मात्र कागजी साबित हुई है। हॉकी टीम की स्टार गोलकीपर सविता पूनिया आज भी बेरोजगारी के दल दल में फंसी हुई है और वह आज भी एक अदद नौकरी की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजों की सरकार बनकर रह गई है, चाहे खेल हो या विकास सभी मामलों में भाजपाई झूठे साबित हो रहे है।उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपाई खिलाडियों के लिए अनेकों घोषणाएं कर प्रदेश में खेल हितैषी होने का दम भरकर लोगों को गुमराह करने का काम करते है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ धरारतल पर खिलाडियों को न तो कोई सुविधा ही प्रदान की जा रही है और न ही खिलाडियों के हित के लिए सरकार अपने द्वारा घोषित घोषणाओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक और उनके कोचों के लिए की गई घोषणाओं को विलंब पूरा करने की मांग करते हुए हाकी टीम की स्टार गोलकीपर सविता पूनिया, रानी रामपाल, मोनिका, नेहा गोयल, नवजोत, नवदीप व सोनिका को भी सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अगर इन खिलाडिय़ों को सम्मान नहीं दिया गया तो कांग्रेस सरकार बनने पर युवा कांग्रेस इन सभी खिलाडियों को मान सम्मान दिलाने का कार्य करेगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार में सही मयनों में खिलाडियों के हितार्थ कार्य किए थे