युवक पर दो बार गाडी चढाकर उतारा मौत के घाट।
CITYMIRRORS-NEWS-सरेआम शराब पी रहे बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाकर युवक को उतारा मौत के घाट उतार दिया। , देर रात किसी काम को खत्म करने के बाद मामा-भांजा घर की और जा रहे थे । मामूली सी कहासुनी में युवक के ऊपर चढ़ाई गाड़ी, मौके पर ही हुई युवक की मौत, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया बीके अस्पताल, पुलिस ने 8 लोगों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल बीके में दिखाई दे रही ये भीड़ गांव ताजुपुर निवासी मनोज की हत्या के बाद जमा परिवार की है, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां पर लाया गया,ये सब इस बात से सन्न हैं कि इनके गांव में आए भांजे को इनके गांव में ही मौत के घाट उतार दिया गया परिजनों का आरोप है कि कुछ युवक दो गाडिय़ों में सवार होकर खुलेआम सडक़ पर शराब पी रहे थे कि अचानक शराब पी रहे बदमाशों ने मोटर साइकिल पर सवार हो कर जा रहे मामा-भांजा को रोक लिया औऱ उनसे बदतमीजी शुरू कर दी, लेकिन मामा-भांजा ने उनकी बातों का अनसुना करते हुए वहां से निकल गए लेकिन गांव ताजुपुर के पास पहुंचते ही गाड़ी में सवार बदमाशों ने युवक मनोज को गाड़ी से टक्कर मार दी, गाड़ी में सवार बदमाश इतने पर नहीं रूके और उन्होंने दोबारा जमीन पर पड़े मनोज के ऊपर गाड़़ी चढ़ा दी, जिससे मनोज नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मामा आलोक सिंह की माने तो कि मैं अपने भांजे और भाई को लेने जा रहा था कि अचानक शराब पी रहे युवकों ने मुझे रोकना चाहा लेकिन मैं नहीं रूका लेकिन शराब पी रहे बदमाशों ने जबरदस्ती रूकवा कर बदतमीजी शुरू कर दी लेकिन वो फिर भी अनसुना करके आगे गांव की ओर निकल गए और इसके बाद बदमाशों ने पीछे से आकर उनके भांजे के ऊपर दो बार गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बदमाश हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं थाना भुपानी एसएचओ मित्रपाल की माने तो मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने मनोज नाम के शख्स की गाड़ी चढ़ा दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने 3 नामजद लोगों सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।