बच्चों ने “सुरों के सितारे 2018” नामक कार्यक्रम में अपनी सुरमयी प्रस्तुति दी।
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद के लिए एक वरदान से कम नहीं हैं राधा शर्मा। नेत्रहीन होते हुए भी पिछले लगभग 34 वर्षो से संगीत को साधना के रूप में अपनाकर राधा शर्मा द्वारा एक कुशल कारीगर की भांति गायन के क्षेत्र में फरीदाबाद के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य पूरे मनोयोग से किया जा रहा है। स्वर संगीत कला केंद्र के रूप में इन्होंने संगीत के मंदिर से अब तक हज़ारों बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उनका भविष्य उज्ज्वल किया है। इसी कड़ी में उनसे गायन की शिक्षा पा रहे बच्चों ने “सुरों के सितारे 2018” नामक कार्यक्रम में अपनी सुरमयी प्रस्तुति दी। बच्चों की सुरीली आवाज के जादू व गायन शैली ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तरु सिंघल ने जब छाए मेरा जादू गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।सोनम चौधरी की प्रस्तुति बैरी पिया व हीर-हीर बेहतरीन रही श्रेया के गीत नच दी फिरां ने भी जमकर तालियां बटोरी। दीपांशु मंगला ने भी “तुमसे ही” गाकर सबका मन मोह लिया मुकुंद ने भी अपना गीत तुम जो मिल गए हो प्रस्तुत किया, सचिन कौशिक ने किन्ना सोणा गाकर समां बांध दिया,निखिल की प्रस्तुति सरकती जाए रुख से नक़ाब बेहद खूबसूरत थी वैभव कुकरेजा ने मसक काली आदित्य मंत्री ने तेरे नैना व अर्चना द्वारा गाये गए गीत “मेरे ढोलना सुन ” ने भी सभी के दिल जीत लिए।गुरुग्राम की उप आबकारी आयुक्त श्रीमती स्नेहलता यादव ने भी अपनी मधुर प्रस्तुति दी| कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेनू सिंघल, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार के पूर्व प्रधान संदीप सिंघल व् कविता सिंघल रोटरी ईस्ट के प्रधान तरुण गुप्ता व् पत्नी श्रुति गुप्ता , सुनील गुप्ता व् हेमा गुप्ता रोटरी के पूर्व अस्सिस्टेंट गवर्नर राजेश मेंदीरत्ता व् संगीता मेंदीरत्ता प्रसिद्द लेखिका डा० सुषमा गुप्ता, श्री जयनारायण अग्रवाल व् स्नेह अग्गरवाल ने बच्चों की मधुर प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया| अंत मे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।अपने शिष्यों की प्रस्तुति से प्रसन्न राधा शर्मा द्वारा अपने सभी शिष्यों को सफलता का शुभाशीष भी दिया गया।