शहर की पहचान जलभराव , ट्रैफिक जाम, बिजली कट और गंदगी
नगर निगम आयुक्त निवास और ओल्ड फरीदाबाद ज्वाइंट कमिश्नर निवास के ही बाहर ही भरा पानी।
CITYMIRRORS-NEWS-शुक्रवार की सुबह तड़के कुछ मिनटों के लिए हुई बारिश और तेज आंधी के बाद शहर का एक बार फिर बुरा हाल हाे गया । कागजों में स्मार्ट सिटी के नाम से पहचान बना चुके फरीदाबाद में सुबह बारिश कहने को तो कुछ देर के लिए ही हुई । लेकिन जब लोग घरों से बाहर ऑफिस और कामकाज के लिए निकले तो सड़कों पर कई जलभराव दिखाई दिया। आंधी चलने के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई । दोपहर तक कई इलाकों बिजली नहीं आने से लाेगों का काफी बुरा हाल हो गया । नगर निगम कमिश्नर के घर के बाहर ही सड़क पर पानी भर गया। एनआइटी के कई हिस्सों में पानी भर गया। सेंट जोसफ स्कूल की रोड पर तो काफी पानी भर गया । कई सेक्टर-16, 17 ,8,9,15 अौर 7 की रोड पर पानी भरा दिखाई दिया। नगर निगम ने जो शहर की नाले और नालियों को साफ करने के बाद जो कूड़ा बाहर निकाला था उसे हर बार की तरह इस बार भी नहीं उठाया गया । अलबत्ता वह फिर से नाले और नालियों में कूड़ा जाने लगा । जिसके कारण कई जगहों पर बारिश के बाद पानी निकासी न होने से भी जलभराव की समस्या पैदा हो गई। शहरवासियों को स्मार्ट सिटी का लॉलीपॉप देने के बाद शहर में काम केवल न के बराबर हो रहे है। पानी भरने से कई प्रमुख चौराहों पर जाम लग गया । शहर की पहचान ट्रैफिक जाम,जलभराव और गंदगी बन चुकी है। अभी तो ये बारिश की अंगड़ाई है। आगे मानसून सैलाब आने के बाद फरीदाबाद के लोगों को एक बार फिर जलभराव और जाम की समस्या से परेशान होना पड़ेगा। हाइवे पर सिक्स लेन का काम तो कई जगहों पर पूरा हो चुका है। लेकिन शुक्रवार को बारिश के बाद बाटा पूल मोड़ , क्राउन प्लाजा के सामने और ओल्ड चौक के पास सड़क पर पानी भरा दिखाई दिया। जिससे लगता है कि हाइवे पर बारिश के बाद जलभराव की समस्या जल्दी जाने वाली नहीं है। और हाइवे पर ट्रैफिक स्लो ही रहने वाला है।