ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता संपन्न हुई।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-21डी स्थित जीबीएन सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस दौरान एसीपी क्राइम राजेश चेची मुख्य अतिथि और किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव योगेश शाद तथा कराटे मास्टर गंगेश तिवारी विशिष्ट अतिथि थे।किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के महासचिव राम भंडारी, उपप्रधान सुनील राजपूत, संयुक्त सचिव राजन राय ने अतिथियों का स्वागत किया। एसीपी क्राइम राजेश चेची ने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है, जिससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। जो खिलाड़ी सद्भावना के साथ खेलता है, वह एक अच्छा खिलाड़ी बनकर प्रदेश व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करता है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ड्रेगन मार्शल आर्टस अकादमी रही, द्वितीय स्थान पर यश मार्शल आर्ट्स अकादमी व तृतीय स्थान पर हाईप जिम की टीम रही। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के लिए एफटीए टीम को चुना गया।प्रतियोगिता में हर्षिता, अनुष्का भट्टाचार्य, महिशा राय, अंतरा बंसल, रिजुल गर्ग, सिया बजाज, शिवांशी चौधरी, आस्था, दिव्यांशी सांची, अंश झा, योहान जैन, लॉयड लोबो, वत्सल अरोड़ा, अभिषेक वर्मा, आशीष सेठी, याहिर देवदुआ, प्रोमिला जैन, पूजा प्रताप ने स्वर्ण पदक हासिल किया।