निगम भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह
CITYMIRRORS-NEWS- फरीदाबाद नगर निगम के महाभ्रष्टाचार को रोकने और घोटालों की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन करने की मांग को लेकर पिछले 53 दिन से निगम मुख्यालय पर चल रहे आंदोलन और अनशनकारी बाबा रामकेवल के द्वारा 14 दिन से जारी आमरण अनशन का समर्थन करने राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बाबा जी के कुशलेक्षम की जानकारी प्राप्त की और उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की । उनके साथ निगम के प्रथम महापौर सूबेदार सुमन, कांग्रेसी नेता अनीशपाल, डा. धर्मदेव आर्या भी थे। उन्होंने अनशन स्थल पर शहरवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा जी और अन्य आंदोलनकारी जिस विषय के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वह काफी महत्वपूर्ण है और ये लोग जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार विरोधी मंच पर राजनीति की बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में राजधर्म यह कहता है कि ऐसे मामलों का सरकार को नोटिस लेना चाहिये अन्यथा शहर में निश्चित तौर से जन आक्रोश बढ़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह आंदोलनकारियों के द्वारा उजागर किये गये मामलों की जांच एस.आई.टी. का गठन करके करवायें, दोषियों को दंडित करें इससे सरकार की ही इज्जत बढ़ेगी। उन्होंने मंच के कार्यकर्ताओं को भी शांतिपूर्वक संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी, जिसके लिए शहरवासी के नाते उनको पूर्ण सहयोग व समर्थन दिया जायेगा। एंटी करप्शन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.पी.नागर, युवा कांग्रेस के नेता सुमीत गौड़, युवा आगाज संगठन के नेता जसवंत पंवार, समाज सेवी प्रबोध चंद शंगारी, आकाश हंस, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज व ऋषि सैनी आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।इधर आपकी अपनी अधिकार पार्टी की ओर से लगातार दूसरे दिन पार्टी के दो वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव राम अयोध्या सिंह, राष्टीय प्रवक्ता विनोद कुमार 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे। इसके इलावा पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर देसराज राणा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर नागर एडवोकेट, हरेन्द्र स्वामी, सचिन गर्ग और घनश्याम मिश्रा जी भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे। भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने एलान किया है कि सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में कल 9 जुलाई को 11 बजे निगम मुख्यालय से लेकर बाजारों में भ्रष्ट तंत्र की शव यात्रा निकाली जायेगी। मंच की ओर से अनशनकारी बाबा रामकेवल, डा. ब्रहमदत्त पदमश्री, वरूण श्योकंद और रतन लाल रोहिल्ला ने शहवासियों से अपील की है कि वे इस आक्रोश रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लें।