नगर निगम ऑडिटोरियम में शोर शराबे के बीच निगम का बजट पास हो ही गया।
CITYMIRRORS-NEWS-सोमवार को नगर निगम ऑडिटोरियम में शोर शराबे के बीच विभिन्न पार्षदों को 2-2 करोड़ रुपये के फंड का लॉलीपॉप के साथ ही निगम का बजट पास हो गया। पिछली बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 2-2 करोड़ रुपये फंड दिलाने की थी, आज बजट सत्र शुरू होते ही पार्षदों ने इसी मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन ने जनरल फंड से पार्षदों को 4 किश्तों में 2-2 करोड़ रुपये देने का वादा किया । 1876 करोड़ रुपये के कुल बजट में से 77 पर्सेंट विकास पर खर्च किया जाएगा। पिछली बार की तुलना में इस बार निगम का बजट 300 करोड़ रुपये ज्यादा है। आय बढ़ाने के लिए किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया गया है।इस बैठक में निगम कमिश्नर मोहम्मद शाहीन , मेयर सुमन बाला , सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ओर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। बैठक की शुरूआत में कुछ पार्षदों ने विकास कार्यां को लेकर विरोध जताया है कि शहर में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं जो हो रहे हैं वह बीच में ही अधूरे पडे हुए हैं। मगर जब सभी पार्षदों के सामने बजट की रकम रखी गई तो सभी के चेहरों पर मुस्कराहट आ गई और सभी को लगा कि अब शहर का विकास होगा।इस बारे में नगर निगम की फाइनेंस कमेटी के प्रवक्ता धनेश अदलखा और मेयर सुमन बाला ने कहा कि अब तक पिछली सरकारें निगम के नाम पर करोडों रूपये का कर्ज लेती थी मगर अब भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक फेंसला लेते हुए शहर के विकास के लिये 1876 करोड रूपये का बजट पास किया है। जिससे पूरे शहर की काया पलट हो जायेगी। अदलखा ने कहा कि सितबंर 2018 तक सभी मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा कर दिया जायेगा। इस फैंसले पर सत्ता पक्ष के ही नहीं विपक्ष के पार्षदों ने भी तालियां बजाई और सराहना की।