दंपति ने ट्रैफिक हवलदार की पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी।

CITYMIRRORS-NEWS-मुजेसर मेट्रो के बाहर हाइवे पर सोमवार शाम एक दंपति ने ट्रैफिक हवलदार की पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं महिला ने तो हवलदार की चप्पलों से पिटाई कर दी। हवलदार का कसूर केवल इतना था कि उसने हाइवे पर ऑटो खड़ा करने के लिए मना किया था। पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैफिक हवलदार जितेंद्र सिंह ड्यूटी मुजेसर मेट्रो के बाहर हाइवे की यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने की है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 4 दिसंबर की शाम वह हाइवे के ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे थे। इस बीच मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ ऑटो जबरन खड़े हो गए। जिन्हें उसने खड़ा होने के लिए मना कर दिया। इस दौरान इंद्रा कालोनी के नवीन उसके पास और कहने लगा कि ऑटो इसी प्रकार खड़े होंगे। हवलदार का कहना है कि उसने उसे मना किया कि हाइवे जाम होता है ऑटो हाइवे पर नहीं खड़े होने दूंगा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, लेकिन मामला शांत हो गया। कुछ समय बाद वह पत्नी लुडको को मौके पर ले आया। आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे हाथापाई करते हुए चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया और दोनों पति-पत्नी ने उसकी वर्दी पर हाथ मारते हुए फाड़ दी। हवलदार का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने हवलदार के बयान पर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments