सदगुरू परमपुज्य सुधांशु जी महाराज का प्रवचन शुरु।
CITYMIRRORS-NEWS-सदगुरू परमपुज्य सुधांशु जी महाराज का फरीदाबाद में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित हूडा मैदान में शुरु हो गया । इस अवसर पर पहले दिन भक्तिमय कार्यक्रमों के साथ चार दिवसीय अमृत वचन की शुरुआत परमपुज्य सुधांशु जी महाराज द्वारा द्वीप-प्रज्ज्वलित कर हुई । इस मौके पर मेयर सुमन बाला और एफसीसीआई के प्रधान और प्रसिद्ध समाजसेवी एचके बत्रा एपपी रुंगटा पार्षद मनोज नासवा मौजूद थे। इस अवसर पर एचके बत्रा और मेयर सुमन बाला ने परमपुज्य सुधांशु जी महाराज का फुलों द्वारा स्वागत किया और आशीर्वाद लिया । उद्घटान कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों ने भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर सुभद्रा जी द्वारा 11 बच्चो को गोद लिया गया। इस मौके पर बी के सिंह, जे पी अग्रवाल, रमाकांत, तिवारी, संदीप, योगेश कुमार, सुभद्रा शर्मा, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश मलिक, प्रीतम नागपाल, एल डी अरोडा, खन्ना, हीरा लाल शर्मा, सतीश विरमानी, डा. सुदेश नागपाल, के एल खन्ना आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।