जी.एस.टी विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।

CITYMIRRORS-NEWS- लघु उद्योग भारती, राजस्थान एसोसिएशन व माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा सामुहिक रूप से (जी.एस.टी) विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता अतुल गुप्ता सी.ए.जो कि इंस्टीट्यूट के सेंट्रल काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य है। परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए अतुल गुप्ता ने जी.एस.टी कानून व उसके ब्यापार व उद्योगों पर पडने वाले प्रभाव एवं उनसे निबटने के तरीके के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तार से समझाया।
अतुल गुप्ता ने बताया कि जी.एस.टी सिर्फ कर पुर्न रचना ही नहीं अपितु उद्योग पुर्नरचना भी है हमें उसी के अनुरुप समझने व तैयारी करने की जरुरत है। परिचर्चा में राकेश गर्ग सी.ए. ने भी जी.एस.टी के बारे मे विस्तृत से उपस्थितजनो को जानकारी दी। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती एवं राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बजाज अध्यक्ष, ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। राज कुमार अग्रवाल जी ने मंच संचालन, प्रमोद माहेश्वरी ने अतिथियों का परिचय व रवि भूषण खत्री जी ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे लघु उधमियों ने बड़े जोश व अनुशासित तरीके से भाग लिया एवं इस विषय से सम्बंधित प्रशन उत्तर का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम मे राकेश गुप्ता, गौतम चौधरी, कोशल गोयल, रमेश झावर, मनोज रुंगटा, एल.डी.सचदेवा जी उपस्थित रहे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments