बाटा बंद होने से पूरा इलाका हुआ जाम।
CITYMIRRORS-NEWS-बाटा पुल की मरम्मत शुरू होने से गुरुवार को स्मार्ट सिटी में जगह-जगह ट्रैफिक रेंगता रहा। जिसके मद्देनजर ट्रैफिस पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। बाटा पुल की एक लेन बंद होने का असर नेशनल हाईवे पर भी पड़ा है। जिससे नीलम से लेकर बाटा पुल तक कई जगह हाईवे पर भी ट्रैफिक रेंगता रहा।बाटा पुल की मरम्मत के चलते बुधवार को बाटा पुल की एक लेन को बंद कर दिया गया था। अप्रैल माह तक यहां मरम्मत का काम चलेगा। बाटा पुल पर भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगाए जा चुके हैं। जिस कारण यहां पर हल्के वाहन ही चल सकते हैं। वहीं पुलिस ने हार्डवेयर चौक की ओर से बाटा मोड़ की ओर आने वाली लेन को रस्सी के सहारे विभाजित कर दोनों ओर का ट्रैफिक चला दिया है।पुल की एक लेन बंद होने से बाटा पुल से लेकर हार्डवेयर चौक से बीके चौक और नीलम चौक से अजरोंदा की ओर जाने वाला ट्रैफिक सुबह से लेकर देर शाम तक रेंगता रहा। वहीं बाटा पुल के बैरियर पर एक पिकअप गाड़ी फंस गई। किसी तरह गाड़ी को वहां से निकाला जा सका। इस दौरान चालक को वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी के गुस्से का सामना करना पड़ा।अजरौंदा से नीलम चौक की ओर जाने वाली नीलम पुल की लेन पर रामा पैलेस के सामने एक स्विफ्ट डिजायर कार खराब हो गई। जिससे नीलम चौक की ओर जाने वाली लेन पर वाहनों की रफ्तार थम गई। कुछ देर बाद कार ठीक हो गई तो यहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार बढ़ी।बाटा पुल की एक लेन बंद करने का असर हाईवे के ट्रैफिक पर भी पड़ा। बाटा पुल पर जाम से बचने के चक्कर में काफी वाहन चालक एनआईटी इलाके से हाईवे पर आने के लिए नीलम पुल का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। जिससे बीके, नीलम और अजरोंदा चौक पर वाहनों की संख्या बढ़ गई। जिसका असर अजरोंदा पुल के बराबर से बल्लभगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों पर पड़ा। जिस कारण हाईवे पर सेक्टर-15/16 कट से लेकर अजरोंदा तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जाम के कारण दो मिनट के रास्ते को पार करने में वाहन चालकों को 15 मिनट का समय लगा।