फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जीएसटी विषय पर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आज जीएसटी विषय पर एक जागरूकता बैठक (अवेयरनैस मींटिंग) का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में उद्योगों के कर अधिकारियों ने भाग लिया। कमिश्रर सैंट्रल एक्साईज फरीदाबाद के जी डी लोहानी ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। कर अधिकारियों को संबोधित करते कहा कि जीएसटी पंजीकरण में फरीदाबाद बहुत पिछड़ा हुआ है यहां मात्र ४० प्रतिशत संस्थानों ने ही अब तक जीएसटी में स्वयं को पंजीकृत कराया है। आपने कहा कि ५ मास १५ दिन तक पंजीकरण हेतु विंडो खुली रही परंतु फिर भी मात्र ४० प्रतिशत ने ही पंजीकरण कराया परंतु अब सरकार ने एक जून से १५ जून तक पुन: पंजीकरण हेतु विंडो खुली रखने का निर्णय लिया है। अत: इस अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाए अन्यथा बाद में परेशानी होगी।
आपने कहा कि विभिन्न प्रकार की अफवाह या गलत प्रचार से बचें। साकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। जीएसटी कानून में बहुत सरलीकरण किया गया है। आजतक जितने भी कर संबंधी कानून बने या बजट भी बनता है कभी किसी से सलाह नहीं ली जाती परंतु जीएसटी लागू करने से पहले उपभोक्ताओं की सलाह ली गई उनकी समस्याओं को सुना गया व यथासंभव उनका समाधान किया गया है। लोहानी ने कहा कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाएगा जिसका लाभ सभी को मिलेगा यह निश्चित है। एक राष्ट्र-एक बाजार एवं एक टैक्स की व्यवस्था से उद्योग प्रबंधक, व्यापारी एवं उपभोक्ता सभी लाभ में रहेंगे और जीडीपी में बढ़ौतरी होगी। आपने कहा कि प्रारंभ में माइग्रेशन, ट्रांसजैक्शन एवं आईटी तैयारी संबंधी परेशानियां आ सकती हैं परंतु उनका समाधान भी साथ ही है। श्री लोहानी ने जीएसटी विषय की अति सरल शब्दों में रोचक ढंग से व्याख्या की जिसे उपस्थितजन सराहना करते देखे गये। सैंट्रल एक्साईज पैनल के चेयरमैन श्री टी एम ललानी ने आगन्तुकों का स्वागत करते कहा जीएसटी के संबंध में टैक्स सलाहकारों ने तरह-तरह की भ्रांतिया फैला रखी हैं। संभव है उनका उद्देश्य अधिक से अधिक कलाईंट बनाना है। इसलिये हमने सभी भ्रंातियों के निवारण हेतु आज श्री लोहानी जी को बुलाया है। श्री ललानी ने रजिस्ट्रेशन फार्म की कमियों, अधिक रिटर्न फाईल करने की व्यवस्था माईग्रेशन, ट्रांसजैक्शन और आईटी संबंधी परेशानियों के अतिरिक्त इनपुट टैक्स, जॉब वर्क, टीआरपी फैसीटीलेशन सैंटर कामन सर्विस सैन्टर एवं सर्वर डाऊन की समस्याओं पर एक्साईज कमिश्रर का ध्यान आकर्षित कर उनके समाधान संबंधी प्रश्र भी उठाए। एसोसिएशन के उपप्रधान के बी सचदेव ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते जीएसटी को एक उत्तम टैक्स व्यवस्था करार दिया। आपने कहा कि उद्योग प्रबंधक एवं व्यापारी भिन्न-भिन्न टैक्स संबंधी जिन समस्याओं से आज परेशान हैं। जीएसटी लागू होने उपरांत उनसे निजात मिलेगी। एक देश एक टैक्स के अंतर्गत कहीं भी माल आसानी से भेजा जाएगा। इस अवसर पर पैनल के वाईस चेयरमैन एवं पूर्व प्रधान श्री एच आर गुप्ता भी उपस्थित थे। एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक कर्नल एस कपूर ने बताया कि एसोसिएशन जीएसटी संबंधी जानकाी एवं जागरूकता के लिये सदस्यों को हर संभव सहयोग करेगी।