बीती रात धु-धु कर चलती कार में लगी आग,बाल- बाल बचे बाप बेटे।
CITYMIRRORS-NEWS-देर रात एक चलती कार में अचानकन लगी आग बाल बाल बची बाप बेटे की जान। घटना एनआईटी फरीदाबाद के दो नम्बर इलाके की है।जहाँ बीती रात अचानक चलती कार में आग लग गई लेकिन मौक़ा रहते ही बाप – बेटे कार से बाहर आ गए और अपनी जान बचाई। आग लगने की सुचना फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुची तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी । लेकिन गनीमत रही की बाप बेटे समय रहते कार से बाहर आ गए और उनकी जान बच गई। चौकी इंचार्ज रामनाथ ने बताया कि बीती रात एक बजे की है उनके मुताबिक उन्हें सुचना मिली थी की दो नंबर इलाके में एक कार में आग गली हुई है ,जिसके बाद वह सूचना पा कर मौके पर पहुंचे तो कार धु-धु कर जल रही थी जिसके बाद उन्होंने फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक़ कर में पिता और पुत्र सवार थे जो कही से अपने घर जवाहर कलोनी के लिए जा रहे थे की यहाँ पहुँचते ही अचानक कार में आग लग गई और वह समय रहते कार से बाहर आ गए और उनकी जान बच गई।