गुरुग्राम के डिस्को व बार में अय्याशी के लिए लूट, चोरी व छिनैती की वारदातें करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए ।
CITYMIRRORS-NEWS-गुरुग्राम के डिस्को व बार में अय्याशी के लिए लूट, चोरी व छिनैती की वारदातें करने वाला गिरोह सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपियों की पहचान गांव नगरिया मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी सुनील, फ्रेंड्स कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी कृष्ण, गांव पलड़ा बागपत उत्तर प्रदेश निवासी नूरदीन, गांव छितरौली महेंद्रगढ़ निवासी कर्मबीर के रूप में हुई है। सभी आरोपी एप बेस्ड टैक्सी कंपनी ओला में टैक्सी चलाते हैं। इनमें से सुनील और कृष्ण आपस में जीजा-बहनोई हैं। आरोपियों ने फरीदाबाद में कार लूट की दो, मोटरसाइकिल चोरी की एक, मोबाइल व पर्स छीनने की दो वारदातों को अंजाम दिया था। इसके अलावा लोगों को सवारी के रूप में बिठाकर लूट, चोरी, छिनैती की 11 वारदातें उन्होंने गुरुग्राम में कर रखी हैं। इस बारे में गुरुग्राम पुलिस को सूचित कर दिया गया है, गुरुग्राम पुलिस आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। आरोपी गुडगॉव एम.जी. रोड पर बने डिस्कों में जाने के शोकिन थे। और डिस्कों में जाकर बार गर्ल्स पर पैसा उडाते थे। इन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिये ओला से गाडी बुक करके गाडी लूट लेते थे और लूटी हुई गाडी में इफ्को चौक गुरूग्राम से सवारी बैठाकर सवारियों से समान लूट लेते थे। आरोपियों ने अब तक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। ये लोग बहुत की शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। जो पहली बार पुलिस गिरफ्त मे आये है। इनसे एक देसी पिस्तोल, एक सेंट्रो कार, एक मोटरसाईल, कार के तीन टायर रिम समेत, पॉच मोबाईल फोन, चार ए.टी.एम. कार्ड, तीन क्रेडिट कार्ड, एक कार की आर.सी., एक वोटर आई डी. कार्ड, एक आधार कार्ड, एक ड्राईविंग लाईसैंस बरमाद किया है।
सुलझाई गई वारदातः-