ऐतिहासिक पंखा मेला समाज को जोड़ने का काम करता है। कृष्णपाल गुर्जर
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद का ऐतिहासिक रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी की ओर से सोमवार को पंखा मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार से किया गया। बैंड-बाजों तथा झांकियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मेले के दौरान निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। राधा-कृष्ण, शिव जी, हनुमान जी, माता वैष्णो देवी तथा नंदी बैल पर सवार भगवान शिव की झांकी ने मन मोह लिया। बैंड-बाजों की धुन पर निकाली गई झांकियां ओल्ड फरीदाबाद पथवारी मंदिर से होती हुई सेक्टर 16 के होते हुए फिर पथवारी मंदिर पहुंची। यहां आकर पथवारी मंदिर में पंखा चढ़ाया गया।बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, सिद्धदाता आश्रम के स्वामी पुरुषोत्त्तमाचार्य जी महाराज, भाजपा नेता अजय गौड़, कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, तथा पार्षद सुभाष आहूजा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। झांकियों के दौरान नगाड़ा पार्टी की उम्दा प्रस्तुति की लोगों ने सराहना की तो कत्थकली नृत्य प्रस्तुत करते भी कलाकारों ने छाप छोड़ी। कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि ऐतिहासिक पंखा मेला की परंपरा को कायम रखने में फरीदाबाद के लोगों की बड़ी भूमिका है।सिद्धदाता आश्रम के स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा की कि पंखा मेला जैसे कार्यक्रमों से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने युवा टीम को बधाई दी और धर्म मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। चेयरमैन मुकेश शास्त्री ने बताया कि करीब 300 वर्षों से पंखा मेले का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के प्रधान कृष्ण पहलवान, वरिष्ठ उप प्रधान पवन खन्ना तथा राकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।