डिपो धारकों की कालाबजारी पर लगेगी रोक । एस.एस. प्रसाद
CITYMIRRORS-NEWS- सैक्टर 12 लघुसचिवाल उपायुक्त कार्यालय में सरपंचों और प्रशासन की एक साथ बैठक ली। बैठक में राशन उपभोक्ताओं को सौगात देते हुए कहा कि डिपो धारकों की अब मनमानी नहीं चलेगी। पूरे प्रदेश में कहीं से भी उपभोक्ता अब अपना राशन ले सकेंगे। हरियाणा के15 जिलों में इस योजना को लागू कर दिया गया है। राशन लेने के लिये भटकने वाले उपभोक्ताओं को अब मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा। डिपो धारकों की राशन को लेकर की जा रही कालाबाजारी को रोकने के लिये जुलाई तक हरियाणा के सभी जिलों में फूड सप्लाई का ऑटोमेशन कर दिया जायेगा। प्रणाली कम्पलीट हो जाने के उपरान्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं। मीटिंग में डीसी समीर सरो और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया। फरीदाबाद पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एस प्रसाद ने सैक्टर 12 उपायुक्त कार्यालय में सरपंचों और प्रशासन की एक साथ बैठक ली और सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये। एस.एस. प्रसाद ने मीडिया को बताया कि इस नए सिस्टम के तहत कोई भी उपभोक्ता अपना आधार नम्बर क्रॉस रिवाइज पर बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज करा सकता है। आटोमेशन सिस्टम मई 2017 से शुरू हुआ है जोकि अब तक 15 जिलों में पूरा किया जा चुका है, फरीदाबाद 16वां जिला है और जुलाई माह के अंत तक सभी जिलों में यह सिस्टम पूरा हो जायेगा। हरियाणा पूरे देश का ऐसा राज्य होगा जिसमें कि यह प्रणाली सभी राज्यों से पहले शुरू की गई है। इसके तहत उपभोक्ता जैसे ही बायोमीट्रिक मशीन पर अपना अंगूठा लगायेगा तो उसका राशनकार्ड मशीन पर स्वत: खुल जायेगा और उसके राशन की सभी एंट्रीज सपष्ट रूप में सामने आ जायेंगी। इस सिस्टम के परिणाम स्वरूप भविष्य में डिपोधारक की मनमानी नहीं चलेगी। बल्कि उपभोक्ता ही अपनी मर्जी का मालिक होगा और वह अपने जिले के अलावा अन्य जिलों में स्थित किसी भी राशन डिपो से अपनी सुविधा के अनुसार राशन ले सकेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में पूरे प्रदेश में यह प्रणाली कम्पलीट हो जाने के उपरान्त सम्भवत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ही इसका उद्घाटन करवाया जाये। जिला उपायुक्त समीर सरो ने एसीएस प्रसाद का फरीदाबाद में पधारने पर जिला प्रशासन की ओर से स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे कि जिले में भी पीडीएस प्रणाली शत-प्रतिशत रूप में पारदर्शी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में 2 लाख 46 हजार राशन कार्डों से लगभग 11 लाख उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इस सिस्टम के अन्तर्गत कैशलेस सुविधा को प्राथमिकता देना भी सराहनीय कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कैरोसिन मुक्त घोषित करने के परिणाम स्वरूप जिले में भी मिट्टी के तेल की सप्लाई बंद हो चुकी है और जरूरतमंद गरीब परिवारों को नि:शुल्क कुकिंग गैस कनैक्शन सुविधा प्रदान की जा रही है।