जनता द्वारा चुने गए 40 पार्षदों के मान सम्मान की बात है। अजय बैंसला
CITYMIRRORS-NEWS-मंगलवार को नगर निगम सभागार में निगम कमीश्नर मोहम्मद साईन और मेयर सुमन बाला की अध्यक्षता में सदन की बैठक का आयोजन किया गया। , जिसमें पहली बैठक ले रहे निगमायुक्त ने नई योजना की शुरूआत करने घोषणा की जिसके चलते अब फरीदाबाद वासियों को हाउस टैक्स और वाटर टैक्स देने के लिये दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, घर बैठे ही लोग अब टैक्स भरेंगे। बैठक में पिछली बैठक के मुद्दों पर ही चर्चा की गई। इस बैठक में पार्षद नाखुश नजर आये और सीवर और पानी की समस्याओं का रोना रोया। कईयों ने तो अधिकारियों की जुबान पर लगाम लगाने की बात तक कह दी। वॉर्ड नंबर -26 के पार्षद अजय बैंसला ने बैठक में भाग ले रहे शहर के 40 पार्षदों के मान सम्मान का मामला उठाते हुए कहा कि सूरजकुंड इटरनेशनल मेले के उद्घाटन अवसर पर न तो किसी भी पार्षद को न्योता दिया गया। और तो और हमारी आदरणीय मेयर साहिबा को भी वाआइपी कक्ष से दूर बैठाया गया। इस मुद्दे पर सभी पार्षदों ने एक साथ विरोध करते हुए ये शहर का अपमान बताया। वॉर्ड -26 के पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि न्योता तो दूर न फैमिली पास और न ही कार स्टीकर दिया गया। बात कहने को बहुत ही छोटी है। लेकिन जनता द्वारा चुने गए 40 पार्षदों के मान सम्मान की बात है। इसका आगे से ख्याल रखा जाए।