भारतीय जनता प्रार्टी की सरकार सिर्फ विकास की राजनीति करती है। अजय बैंसला
CITYMIRRORS-NEWS-स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी ब्लॉक-8 व 9 के रेजिडेंसों ने स्थानीय पार्षद अजय बैंसला के साथ मीटिंग की। जिसमें एरिया में रूके हुए विकास कार्यों के बारे मे पार्षद को अवगत कराया। स्थानीय निवासी सुनील यादव ने बताया कि ब्लॉक-8 व 9 की डिवॉईडिंग वाली रोड आरसीसी बनाई जा रही थी। कुछ कारण से रोड का निर्माण कार्य रूक गया था। वहीं एरिया में स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग और बरसाती पानी की निकासी के लिए पार्षद द्वारा कराए गए कार्यों पर रेजिडेंसों ने उनका आभार व्यक्त किया । इस मौके पर वार्ड नंबर-26 से पार्षद अजय बैंसला ने आश्वासन दिया कि रोड निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराने का कार्य किया जाएगा। वहीं जो कार्य चल रहे है। उन कार्यों में और तेज गति से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वॉर्ड में कोई भी काम को छोड़ा नहीं जाएगा। भारतीय जनता प्रार्टी की सरकार विकास की राजनैति करती है। न की झूठ की । मेरी ताकत आप लोग है आप है तो अजय बैंसला है। इस मौके पर सुनील यादव, ईश्वर लाल, धर्मेंद्र, पवन मित्तल, बृजेश, राकेश मखीजा, अशोक सिंह, अतीफ, रेनू यादव, संध्या जैन व दीप्ति सहाय सहित लोगों ने पार्षद का स्वागत किया। और उनके द्वारा किए जा रहे कामों की सरहाना की ।