रेहड़ी और अवैध कब्जों वालों की वजह से मार्केट की सुदंरता खराब हो रही है। मनमोहन गर्ग
CITYMIRRORS-NEWS-नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के नव नियुक्त प्रधान अपनी टीम के साथ डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग से मिलने पहुंचे। ने अपनी टीम के साथ डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग से मुलाकात की। सबसे पहलेसेक्टर 15 रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन के नव नियुक्त प्रधान संजय बतरा ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग का बुके द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर मनमोहन गर्ग ने असोसिएशन के सभी मेंबर्स को हार्दिक बधाई दी। इस दौरान डिप्टी मेयर ने सबसे पहले सेक्टर की मार्केट में हुए अतिक्रमण को हटाने की प्लानिंग तैयार की और अपने पार्षद फंड से 50 लाख रूपये खर्च करने पर मोहर लगा दी।सबसे पहले मार्केट के फुटपाथ पर रेहड़ी वालों को हटाने का कार्रवाई बुधवार से शुरू होगी। मीटिंग में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने चार विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जो इस कार्य को करेंगे। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने बताया कि रेहड़ी वालों की वजह से मार्केट की सुदंरता खराब हो रही है। इसके अलावा असमाजिक तत्व का मार्केट में जमावड़ा लगाना शुरू हो जाता है। इसे कम करने के लिए सबसे पहले रेहड़ियों को हटाने के लिए नगर निगम, हूडा, बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन से हेल्प ली जाएगी। बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारी इनकी बिजली काटने का काम करेंगे इसके बावजूद भी अगर रहेडी वाले नहीं हटे तो तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरडब्ल्यू को 50 लाख रूपये पार्षद फंड से देने का ऐलान किया। इस 50 लाख रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल व सेंट्रल पार्क को दुरूस्त करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर निर्मल माेहन, एसएम अग्रवाल, प्रियंका गर्ग, आरके गुप्ता, हरपाल सिंह के साथ डिप्टी मेयर से मिलने पहुंचे।