विधायक महोदय ,कई बार कहा इस पुराने पुल पर है ओवर लोड, बनवा दो। बनवा दो । हादसे में जाती किसी की जान तो कौन होता जिम्मेदार। प्रदीप राणा।
CITYMIRRORS-NEWS-पिछले तीन सालों से इस पुल के लिए विधायक से मांग की जा रही थी । लेकिन पुल नहीं बनाया गया। आज अगर इस हादसे में अगर कोई जान चली जाती तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता। विधायक महोदय कहा हो , कई बार कहा इस पुल पर है ओवर लोड बना दो बना दो लेकिन सत्ता के नशे में कुछ है कि दिखाई ही नहीं देता। अब आम पब्लिक को परेशानी झेलनी पड़ेगी। सेक्टर-55 गुड़गांव नहर पर बना पुल शुक्रवार को अचानक शाम करीब 5 बजे गिर गया । जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रदीप राणा ने कहा कि पुल करीब 40 साल पहले बना था। पिछले 10 वर्षों से इसकी मरम्मत भी नहीं हुई है। गनीमत रही फैक्ट्रियों की छुट्टी के समय पुल नहीं ढहा। अगर ऐसा होता तो सबसे ज्यादा फैक्ट्रियों में काम करने वाले इसके चपेट में आ जाते। हरियाणा सरकार और स्थानीय विधायक पब्लिक की नजरों में फैल हो चुके है। इतना बड़ा हादसा हो गया। लेकिन न तो स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे। और न ही प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर पहुंचा है। समाजसेवी प्रदीप राणा ने बताया कि उनका ऑफिस पास में ही है। जैसे ही यह हादसा हुआ बड़ी तेज से आवाज आई । शोर सुनकर वो दौड़कर सड़क पर आए । उन्होंने लोगों को पूल की तरफ भगते हुए देखा। वह भी उनके पीछे भगते हुए यहां पहुंचे । पुल की हालत देखकर हकाबका रह गए और तुरंत थाने में फोन किया । उन्होंने कहा कि इतना पुरान पुल जिसके बारे में कई बार पब्लिक ने दोबारा बनाने के लिए आवेदन किया। लेकिन न तो प्रशासन और न ही जनता के द्वारा चुने गए हमारे विधायक ने इसे गंभीरता से लिया। अब सारी परेशानी जनता को उठानी पड़ेगी ।