बल्लभगढ़ का नाम नहीं बदला जाएगा।
CITYMIRRORS-NEWS- बल्लभगढ़ का नाम बदले जाने के विरोध में जनमानस आंदोलित है। जिसके बाद मंगलवार को जिला अध्यक्ष और विधायक मूलचंद शर्मा ने सीएम से चंडीगढ़ में मुलाकात की । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने लोगों की भावनाओं का मान रखते हुए इस आदेश को वापस ले लिया है। ऐसे में अब बल्लभगढ़ को बलरामगढ़ के नाम से नहीं पुकारा जाएगा। लोगों का मानना था। कि बल्लभ और बलराम में कोई अंतर नहीं है। इसलिए नाम नहीं बदला जाए। नाम बदलने से लोगों को अपने स्थायी पते बदलने की प्रक्रिया में काफी परेशानी होगी और सरकारी खर्च भी इससे बढ़ेगा। नाम बदलने के विरोध में शहरवासियों ने सीधे सरकार और विधायक के कामकाज व कार्यशैली पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि विधायक नाम बदलने की बजाए शहर के लंबित विकास कार्यों पर ध्यान दें। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने शहीद राजा नाहर सिंह सोसायटी के प्रस्ताव पर बल्लभगढ़ का नाम बदलकर बलरामगढ़ करने का निर्णय ले लिया था। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 24 अप्रैल को बल्लभगढ़ अनाज मंडी में आयोजित एक सभा में रायशुमारी कराकर नाम बदलने की घोषणा की थी।