जनता ने दिल्ली सरकार के ढाई साल के कामकाज के आधार पर पार्टी को जिताया है।धर्मबीर भड़ाना
CITYMIRRORS-NEWS-बवाना विधानसभा उपचुनाव 2017 में मिली जीत से आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर हैं। सोमवार को फैसला आते ही कार्यर्ताओं ने जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। । आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने अपने कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जीत से गदगद धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जनता ने दिल्ली सरकार के ढाई साल के कामकाज के आधार पर पार्टी को जिताया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचन्द्र ने भाजपा के वेदप्रकाश को 24 हजार से अधिक वोटों से हराया है, जिससे पता चलता है कि दिल्ली की जनता ‘आप’ की ईमानदार एवं मेहनती सरकार की नीतियों को पसंद करती है और केंन्द्र सरकार को भी इससे सबक लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्ली में निष्पक्ष रूप से काम करने देना चाहिए। भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में ‘आप’ के प्रत्याशी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है, उससे निश्चित ही हरियाणा में बदलाव के संकेत दिए हैं और आने वाले समय में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रभारी नवीन जयहिंद के नेतृत्व में एकजुट होकर अधिक से अधिक मात्रा में कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों एवं कार्यों का प्रचार जनता के बीच करने का आह्वान किया, ताकि प्रदेश की जनता भी दिल्ली सरकार के कार्यों एवं ईमानदार नेतृत्व से प्रभावित होकर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त करे। इस मौके पर मुख्य रूप पार्टी कार्यकर्ता राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, सुबेदार सत्तार, कुलदीप चावला, संजय खान एवं राहुल आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी की जीत की शुभकामनाएं दी।