शहर के चहेते एसीपी राजेश चेची को वापस लाओं ।
CITYMIRRORS-NEWS- गांव फरीदपुर में हुए मर्डर के मामले में क्राईम ब्रांच एसीपी राजेश चेची पर सबूत मिटाने के लगे आरोपों के बाद फरीदाबाद से दूसरे शहर के लिये किये गये तबादले को लेकर शहर की दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं के सैंकडों लोगों ने पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लो से मुलाकात की और उन्हें वापिस शहर में बुलाने की मांग की, जिसपर सीपी ने लोगों को जबाब देते हुए कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है जांच पूरी हो जाने के बाद उन्हें वापिस फरीदाबाद बुला लिया जायेगा।अधिकारी एक शहर से दूसरे शहरों में तो आते जाते रहते हैं मगर फरीदाबाद में क्राईम ब्रांच एसीपी राजेश चेची के तबादले के बाद पूरा शहर दुखी और गुस्से में हैं जिसका एक नजारा सैक्टर 21 फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के कार्यालय के समाने देखने को मिला जहां शहर की दर्जनों संस्थाओं के सैंकडों समाज सेवी मौजूद हुए और राजेश चेची को वापिस शहर में बुलाने की मांग की। जिसमें पदश्री आवार्ड से सम्मानित डा. ब्रह्मदत्त, अनशनकारी बाबा रामकेवल और आरटीआई एक्टिविश वरूण शौकंद मौजूद रहे हैं।पदमश्री डॉ ब्रह्म दत्त और वरुण श्योकंद प्लेयर गुरद्वीप बख्शी और समाजसेवी अशोक गोयल सहित लोगों ने बताया कि उनकी पुलिस आयुक्त से मुलाकात हुई है जिसमें उन्हें पता लगा है कि फरीदपुर के मर्डर केस में उनपर सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं जिसकी विभागीय जांच की जा रही है जिसके लिये उन्हें दूसरे शहर में भेजा गया है, इस मामले की पूरी जांच हो जाने के बाद अगर उन्हें क्लीन चिट मिलती है तो वापिस फरीदाबाद में बुला लिया जायेगा।बाईट- वरूण शौकंद, समाजसेवी।अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि राजेश चेची जैसे अधिकारियों की उनके फरीदाबाद को जरूरत है इसलिये पूरा शहर उनके जाने से दुखी है मगर उन्हें उम्मीद है कि जो आरोप उन पर लगे हैं वो बेबुनियाद है इसलिये जल्द राजेश चेची वापिस फरीदाबाद में नोकरी के साथ समाजसेवा करेंगे।