जो इंसान खेल-कूद में आगे रहता है वो जीवन में भी तरक्की करता है। अजय जुनेजा
CITYMIRRORS-NEWS-एनएच चार स्थित एयरफोर्स ग्राउंड में डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा चौथे सरदार कामरेड दीप सिंह मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें जुनेजा ब्राइट स्टील प्राइवेट लिमिटिड के डायरेक्टर अजय जुनेजा मुख्यतिथि के रुप में मौजूद रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में वाइस प्रेसिडेंट जगबीर सिंह तेवतिया, सुखबीर सिंह, तेजंद्र मलिक, एस रहमान , कुलभुषण सेठी, एसडी त्यागी, कांग्रेसी नेता गुलशन बग्गा मौजूद रहे। इस अवसर पर अजय जुनेजा का पहुंचने पर आयोजकों की और से बुके द्वारा स्वागत किया गया । वहीं डायरेक्टर अजय जुनेजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसा नहीं है कि जो इंसान जीवन में तरक्की करता है वो ही खेल-कूद में भी आगे रहता है बल्कि जो इंसान खेल-कूद में आगे रहता है वो जीवन में भी तरक्की करता है” इसका जीता जागता उदाहरण आप आज के समय देख सकते है। खेल के विभिन्न क्षेत्रों में आज कई लोगों ने खेलों में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस बरकरार रखना आसान नहीं। लेकिन आपका पसंदीदा खेल आपको आजीवन फिट रखने में भी आपकी मदद करते हैं। खेलों में जीतने या हारने से ज़्यादा महत्व रखता है मनोरंजन। इसलिए खेलते रहो और अपने आप को फिट रखते रहों। इस मौके पर सतनाम मंगल प्रेसीडेंट अजाद स्पोट्स क्लब, डीएन वोहरा, कोच दिनेश कुमार, अनिल जैन ,राजेश भाटिया, नवजीत खट्टाना सहित कई लोगों का सहयोग रहा ।