मुजेसर स्थित पार्क में पुलिस और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने मिलकर पौधा रोपण किया।
CITYMIRRORS-NEWS-पुलिस और जनता आपसी सहयोग एवं जनसेवा के कार्यो में सदैव भागीदारी निभाये तो अमन व शान्ति अवश्य कायम रहेगी यह उदगार मुजेसर थाना सैक्टर 24 एसएचओ विनोद कुमार ने क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर एसआई बलवंत, एएसआई अश्वनी कुमार,एचसी हरीश,एएसआई ओमप्रकाश,एमएचसी राजेश कुमार, सिपाही राजेश कुमार, गोविंद कुमार सहित भाजपा पदाधिकारी प्रमोद गिल, समाजसेवी और बीजेपी के युवा नेता रवि सोनी, दीपांशु अरोडा,कुलदीप धमेन्द्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से मिलकर पौधा रोपण किया। विनोद कुमार ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौेधा अवश्य ही लगाना चाहिए और उस पौधे की देखभाल भी उसी तरह से करनी चाहिए जैसे हम अपने बच्चो की तरह करते है ताकि यह पौधे अच्छी देखभाल के चलते एक वट वृक्ष का रूप धारण करे और हमें शुद्ध वायु, छाया व फल दे सके। इस अवसर पर समाजसेवी और बीजेपी के युवा नेता रवि सोनी कहा कि हम सभी अपने जन्मदिवस, सालगिरह सहित अन्य किसी ऐसे दिन जो कि हमारे जीवन में खास हो उस दिन एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए ताकि वह हमारे लिए एक मिसाल बन सके और साथ ही हमें उस पौधे की देखभाल भी करनी चाहिए हमें केवल पौधा लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उसको समय पर खाद्य, पानी सहित उसकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य बनना चाहिए तभी हम प्रदूषण रूपी राक्षस से बच भी पायेंगे।इस मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने पुलिस को पूरा सहयोग करने की बात कही और विनोद कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी जनता को पूर्ण सहयोग देते हुए कहा कि किसी भी अपराध की जानकारी सबसे पहले उस जगह के नागरिक को होती है और अगर नागरिक जागरूक होगा तो अवश्य ही हमें समय पर जानकारी मिलेगी ओर हम उस अपराध को रोकने में कामयाब हो सकेंगे।