पानी की समस्या से लगे जाम को खुलवाने में पुलिस का निकला पसीना।
citymirrors-news-गर्मियों के बढ़ते ही शहर में पानी की समस्या शुरु हो गई है। राजीव कॉलोनी के लोगों ने रविवार को परेशान होकर हार्डवेयर सोहना रोड चौक पूरी तरह से जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि पिछले दो महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन निगम अधिकारी सुनने को ही तैयार नहीं है। निगम अधिकारी सोए हुए है। जाम लगने के कारण हार्डवेयर चौक पर जाम लग गया । जाम के कारण चारों तरफ का ट्रैफिक रुक गया।
लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। चौक पर करीबन आधा घंटे तक जाम लगा रहा। कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं चौक के चारों तरफ खड़ी हो गईं थी। महिलाओं का कहना था कि पूरी कॉलोनी में एक ही ट्यूबवेल लगाया गया है।जो काफी दिन पहले ही खराब हो गया है। अब कॉलोनी के लोगों को सड़क पार करके काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। बच्चों को सड़क पार करके पानी लाने के लिएजाना पड़ता है। सड़क पार करके पानी लाते समय कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं।
हार्डवेयर चौक जाम होने की सूचना पाकर कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश भड़ाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाकर शांत किया। वहीं उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वह निगम अधिकारियों से बात करके कॉलोनी में पानी की व्यवस्था करवाएंगे। एनआइटी क्षेत्र की कॉलोनियां पानी की समस्या से रही जूझ: राजीव नगर के साथ साथ एनआइटी क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पानी की समस्या बनी हुई है। इनमें जवाहर कॉलोनी, पर्वतीया कॉलोनी, डबुआकॉलोनी, संजय कॉलोनी, जनता कॉलोनी, सारन गांव शामिल है। एनआइटी क्षेत्र में रेनीवेल योजना शुरू होने के बावजूद पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।