फरीदाबाद में किसी कंपनी की मदर यूनिट आने की संभावनाएं काफी कम हैं। नवदीप चावला
CITYMIRRORS-NEWS-प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में सीएम मनोहर लाल के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर व हांगकांग का दौरा किया। इसमें फरीदाबाद इंडस्ट्री ओसिएशन की तरफ से चार उद्यमियों ने हिस्सा लिया था। इनमें एफआईए के प्रधान नवदीप चावला, वियज अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, मधु खुराना शामिल थे। दौरे के बारे में जानकारी देने के लिए एफआईए की तरफ से मंगलवार को एक प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया। मौके पर केसी लखानी, स्टार वायर के कार्यकारी निदेशक डॉ एसके गोयल व अन्य कई उद्यमी भी मौजूद थे।
3 दिन में हुई 22 मीटिंग
एफआईए के प्रधान नवदीप चावला ने बताया कि इस दौरान सिंगापुर व हांगकांग के उद्यमियों के साथ तीन दिन में 22 मीटिंग की गई। मीटिंगों में इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण, वॉटर मैनेजमेंट, अर्बन डिवेलपमेंट, पर्यावरण और इंवेस्टमेंट के मुद्दों पर चर्चाएं हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा में इंडस्ट्री शुरू करने के लिए वहां उद्यमियों को आमंत्रित किया। साथ ही प्रदेश में उद्योगों के लिए क्या माहौल है, इसके बारे में भी जानकारी दी।
फरीदाबाद में उद्योगों के लिए किया आमंत्रित
उद्योगपति केसी लखानी ने बताया कि फरीदाबाद को भी इस दौरे का काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार यहां से गुजर रहे डेडीकेटिड फ्रेट काॅरिडोर व पलवल से शुरू होने वाले केजीपी एक्सप्रेस वे के साथ ग्लोबल इकानोमिक कॉरिडोर डिवेलप कर रही है। सिंगापुर व हांगकांग के उद्यमियों को यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर व ट्रांसपोर्ट आदि की जानकारी देकर उन्हें यहां उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। आईएमटी में भी इवेस्टमेंट करने का काफी स्कोप है। बाईपास रोड के बेहतर हो जाने के बाद दिल्ली व एयरपोर्ट से आईएमटी की दूरी काफी कम हो जाएगी।नवदीप चावला ने कहा कि उनके व्यक्तिगत अनुमान से फरीदाबाद में किसी कंपनी की मदर यूनिट आने की संभावनाएं काफी कम हैं। क्योंकि कोई भी कंपनी जब अपनी इंडस्ट्री स्थापित करती है, तो उसे जमीन के साथ अन्य कई नियमों में रिहायत दी जाती है। आईएमटी फरीदाबाद व अन्य जगहों पर जमीन के रेट काफी अधिक हैं। ऐसे में यहां मदर युनिट स्थापित करने की संभावनाएं कम हैं। उन्होंने बताया कि सरकार पंचायतों की जमीन को इंडस्ट्रियों को लीज पर देने की पॉलिसी बना रही है। सीएम मनोहर लाल ने वहां बताया है कि प्रदेश में ग्राम पंचायतों के पास काफी जमीन है। इसके 25 से 40 साल के लिए इंडस्ट्रियों को लीज पर दिया जा सकता है। इससे जिले में मदर युनिट बनने की संभावना बढ़ सकती है। मौके पर उद्यमी केसी लखानी ने बताया कि इससे पहले लगभग 12 साल पहले फरीदाबाद के उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल सीएम के साथ विदेशी दौरे पर गया था। पिछली सालों ने भी इस तरह के दौरे किए हैं, लेकिन फरीदाबाद के उद्यमियों को उन दौरों में जगह नहीं मिली। अब फरीदाबाद के उद्यमियों को इस तरह के दौरों में शामिल किया जा रहा है। इसका संकेत है कि फरीदाबाद अपने औद्योगिक नगरी वाले पुराने अस्तित्व को पाने की तरफ अग्रसर हो गया है। इस दौरान उद्यमी एसके गोयल ने बताया कि सरकार के प्रयास सराहनीय है शीघ्र इसका सकारात्मक नतीजा मिल सकता है। –एक सवाल के जवाब में उद्यमी विजय अग्रवाल ने बताया कि इस दौरे के दौरान एक विश्च स्तरीय हवाई जहाज व हेलीकॉप्टर के इंजन बनाने वाली कंपनी से भी मीटिंग हुई। भारत सरकार 2020 तक पर अपने सभी डोमेस्टिक कमर्शल हवाई जहाजों के इंजनों को हाईटैक बनाना चाहती है। ऐसे में इस कंपनी द्वारा प्रदेश में निवेश करने की संभावना है। हरियाणा सरकार ने हिसार में कंपनी को स्कील डिवेलपमेंट सेंटर व रिसर्च सेंटर बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इससे प्रदेश के युवाओं को सीखने व रोजगार प्राप्त करने के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस दौरान दुनिया के सबसे बड़े हाई फ्लास्क न्यू वाटर प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस तरह के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व ठोस कचार प्रबंधन यूनिट लगाकर भी हम शहरों काे स्मॉर्ट बना सकते हैं।