क्षेत्र में पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो करेंगे नगर निगम का घेराव : ललित नागर
CITYMIRRORS-NEWS-गर्मियों का मौसम शुरु होते ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में पीने के पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे श्रमिक विहार सेक्टर-30 के लोगों का आज सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने बाईपास रोड पर एकत्रित होकर जाम लगा दिया तथा हाथों में खाली बाल्टी व ड्रम लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि उनकी कालोनी में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर कई बार निगम अधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका है परंतु अधिकारियों द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए इसलिए आज मजबूर होकर उन्हें सडक़ पर उतरना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या को सुना और मौके पर ही नगर निगम के एक्सईएन बंसल को फोन करके श्रमिक विहार सेक्टर-30 में पिछले 10 दिनों से पानी न आने का कारण पूछा। उन्होंने एक्सईएन रमेश बंसल को बताया कि पानी की किल्लत के चलते लोगों को गर्मी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पीने के पानी के साथ-साथ उन्हें दैनिक घरेलू जरूरतों के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है।
एक्सईएन रमेश बंसल ने विधायक ललित नागर को आश्वासन दिया कि जल्द ही श्रमिक विहार में पानी की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। इसके उपरांत लोगों ने श्री नागर के आश्वासन के उपरांत जाम खोला। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि गर्मियां शुरु होते ही एक बार फिर से नगर निगम क्षेत्र की कालोनियों में पानी की समस्या विकराल रुप लेती जा रही है।पिछले 10 दिनों से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कई कालोनियों में पीने के पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है, जबकि लोगों ने गलियों में पानी की लाईनें भी खोदकर देख ली है, कि कहीं कोई लीकेज या टूट फूट न हो परंतु इन लाईनों में दूर दूर तक पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों में गरीब व मजदूर तबका रहता है, जो जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है, जो प्रतिदिन पानी खरीदने में असमर्थ है, ऐसे में सरकार को इन कालोनियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए परंतु भाजपा सरकार केवल रेनीवेल परियोजना की लम्बी-लम्बी बातें करती नहीं थक रही, जबकि यह परियोजना फरीदाबाद के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है। श्री नागर ने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है, जिसमें अधिकारी इस कद्र हावी है कि वह आम आदमी तो दूर मंत्री विधायकों तक की नहीं सुन रहे। श्री नागर ने कहा कि जो सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ हो, ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास केवल कागजों में सिमटा हुआ है और आज लोग मूलभूत सुविधाओं पर सडक़ों पर उतरने लगे है, इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार के प्रति लोगों में रोष पनपने लगा है। विधायक ललित नागर ने प्रशासन को चेताते हुुए कहा कि अगर जल्द ही क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो वह क्षेत्रवासियों के साथ नगर निगम का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर आसे सरपंच, बंटी चेची, पंकज सिंह, कंचन देवी, बर्फी देवी, उर्मिला, कमलेश कुमारी, बिंदू, पार्वती, शांति देवी, गीता देवी, सर्वदेव बिशम्बर पाण्डेय, राधेश्याम, अजय सिंह, राकेश टेलर, रियाज खान, चत्तर सिंह, साहिल चंदीला, मोहन लाल सहित कालोनी के अनेकों महिला-पुरूष उपस्थित थे।