झूठी और जुमलेबाज भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चूका है | अभय सिंह चौटाला
CITYMIRRORS-NEWS-नहर पार बांध रोड़ स्थित सरस्वती कालोनी हल्का तिगांव में देर शाम इनैलो नेता ठाकुर उमेश भाटी द्धारा आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए नेता प्रति चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र में 154 वायदे किए थे, चाहे वो विदेशों से काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपये देने का हो, चाहे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करके किसानो की आमदनी डेढ़ गुणा बढ़ाने की बात हो, चाहे बेरोजगार युवकों को हर साल 2 करोड़ नए रोजगार देने की बात हो, चाहे सभी कच्चे लैब असिस्टेंट, आशा कार्यकर्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर इत्यादि सरकारी कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही हो, चाहे सरकारी कर्मचारीयों को पंजाब सरकार के समान वेतनमान देने का वायदा किया हो | भाजपा सरकार ने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया | उन्होंने कहा कि तिगांव हल्के में इनैलो की जनसभा में उमड़ा भारी जनसमूह इस बात का प्रमाण है कि इस झूठी और जुमलेबाज भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चूका है | उन्होंने इस सभा के आयोजक ठाकुर उमेश भाटी को कामयाब जनसभा करने की बधाई दी | इस मौके पर ठाकुर उमेश भाटी ने चौ. अभय सिंह चौटाला को तलवार भेंट की तथा फूलों का बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया तथा ठाकुर समाज, ब्राह्मण समाज, जाट समाज, वैश्य समाज, बाल्मीकि समाज, मुस्लिम समाज के साथ-साथ गावं कौराली की सरदारी ने पगड़ी पहनाकर चौ. अभय सिंह चौटाला का अभिनंदन किया | चौ. अभय सिंह चौटाला ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पारदर्शी भाजपा सरकार का चेहरा बेनकाब हो चूका है, मेरिट के आधार पर सरकार नौकरियां देने का ढंढोरा पीटने वाली सरकार की पोल खुल चुकी है , नौकरियां 5 लाख से लेकर 15 लाख लेकर दी जा रही हैं, कर्मचारी आयोग के चेयरमैन व भाजपा के लोगों को बचाने के लिए सरकार कुछ लोगों को पकड़कर पल्ला झाड़ना चाहती है व असली गुनाहकारों को बचाया जा रहा है, हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, चाहे दवा घोटाला हो, चाहे एक्साइज ड्यूटी की चोरी का मामला हो, कभी गीता जयंती मनाने के नाम पर , कभी सरस्वती नदी को खोद निकालने के नाम पर, कभी हैपनिंग हरियाणा के नाम पर लोगों को गुमराह करके करोड़ों रूपये का घोटाला किया जा रहा है |उन्होंने तिगांव हल्के के विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक विधानसभा में हल्के की समस्याओं के बारे कुछ नहीं बोलता | उन्होंने जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान व ठाकुर उमेश भाटी को विश्वास दिलाया कि आपने जो समस्याएं इस हल्के की रखी हैं उनको वे स्वंम विधानसभा में उठाएंगे | उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अब की बार जब इनैलो की सरकार बनेगी तो सबसे पहले तिगांव हल्के में सरकार आपके द्धार कार्यक्रम के तहत इस पिछड़े हुए विधानसभा क्षेत्र का विकास कराएंगे | उन्होंने कहा कि इस बार आप इनैलो पार्टी का विधायक विधानसभा में भेज देना आपके हल्के की सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगे | सभी कालोनियों में बिजली, पानी, पक्की सड़क के साथ पानी निकाशी के लिए सीवर की व्यवस्था भी की जाएगी |