राजस्थान एसोसिएशन ने शानदार होली का रंगारंग कार्यक्रम “होली रो हिलोरों” आयोजित किया।
राजस्थान एसोसिएशन ने शानदार होली का रंगारंग कार्यक्रम “होली रो हिलोरों” आयोजित किया।
citymirrors-news-सेक्टर 12 स्थित हूडा ग्राउंड में राजस्थान एसोसिएशन द्वारा फरीदाबाद में होली का रंगारंग कार्यक्रम “होली रो हिलोरों” आयोजित किया गया.कार्यक्रम में स्वागत गेट पर सभी आगंतुकों का तिलक, इत्र एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर इंडियन आइडल के मशहूर गायक स्वरूप खान एवं लाइफ ओके चैनल के मशहूर कवि एवं व्यंगकार श्री केसर देव मारवाड़ी एवं राजस्थान के अन्य सुप्रसिद्ध गायक एवं नृत्य कलाकार ने उपस्थित जन समूह को नाचने पर मजबूर कर दिया.राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बजाज ने बताया की इस कार्यक्रम में शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य गण मान्य नागरिकों में लगभग 4000 लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । वहीं कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर, उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल, मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार श्रीमती सीमा त्रिखा, भूमि सुधार आयोग हरियाणा सरकार के चेयरमैन अजय गौड़, विधायक बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा, मेयर फरीदाबाद श्रीमती सुमन बाला, उप महापौर मनमोहन गर्ग, पार्षद धनेश अदलखा विशेष रूप से उपस्थित थे.। इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण बजाज ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी एसोसिएशन ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। एक तरफ जहां लोगों के मनाेरंजन के लिए कई टीवी कलाकारों को बुलाया गया है। वहीं रंगारंग कार्यक्रम “होली रो हिलोरों” में पहुचे लोगों के लिए एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन के खाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने में विशेष रूप से राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बजाज, महासचिव राज कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मयंक पारीख, कार्यक्रम संयोजक संजीव जैन, गौतम चौधरी, मनोज कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, अरुण सर्राफ, योगेश अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, प्रदीप पड़िया, विमल खंडेलवाल मधु माटोलिया, रमेश झंवर, मधुसूदन लढ़ा, शंकर खंडेलवाल, नवल मुंध्रा, टी. एम्. लालाणी चेयरमैन आदि उपस्थित थे.